राज्य

Father is on ventilator… senior officer order to send photo on group| Bhilwara News |…

पशु चिकित्सालय के वॉट्सएप ग्रुप में वेंटिलेटर पर एडमिट पिता का फोटो मांगा।

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक अमानवीय घटना सामने आई है, जिसने चिकित्सा क्षेत्र की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले के पशु चिकित्सालय में कार्यरत वेटरनरी डॉक्टर मोहन फड़नवीस ने अपने गंभीर रूप से बीमार पिता की देखभाल के लिए छुट्टी की मांग क

.

मामला जिले के पशु चिकित्सालय का है। घटना के बाद जिलेभर के पशु चिकित्सकों में आक्रोश है और उन्होंने सीएम से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। जबकि पिता के निधन के बाद बेटे डॉ. मोहन फड़नवीस का कहना है कि उन्हें टारगेट कर बेवजह परेशान किया गया। मानवीय संवेदनाओं के खिलाफ जाकर फोटो मांगी गई।

पहले पढ़िए… वेटरनरी डॉक्टर बेटे की ओर से शेयर की गई एप्लिकेशन

इस एप्लिकेशन द्वारा अवकाश मांगा गया।

अब पढ़िए… वॉट्सऐप ग्रुप पर सिलसिलेवार मैसेज

अधिकारियों के ऑफिशल ग्रुप में एप्लिकेशल डालकर छुट्टी मांगी गई।

नोडल प्रभारी का मैसेज आया- पहले वेंटिलेटर वाली फोटो भेजिए।

घटनाक्रम के कुछ घंटों बाद ही वेटरनरी डॉक्टर के पिता के निधन की सूचना ग्रुप पर आ गई।

यह है पूरा मामला

देर रात डॉक्टर के पिता बीमार हुए पशु चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ दिनेश खोईवाल ने बताया- शासन सचिव पशुपालन विभाग ने भीलवाड़ा जिले की मॉनिटरिंग के लिए डॉ.ओपी बुनकर को नोडल प्रभारी नियुक्त किया है। शाहपुरा के बीवीएचओ व पशु चिकित्सालय ढिकोला में पदस्थापित वेटरनरी डॉ. मोहन फड़नवीस के पिता नागपुर (महाराष्ट्र) में निवास करते हैं। 5 अगस्त को पिता अचानक देर रात 1:50 बजे गंभीर बीमार हो गए। इसके कारण डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर पर ले लिया।

देर रात इलाज के दौरान डेथ, नोडल ने मांगा फोटो डॉ. मोहन फडनवीस ही अपने पिता की देखभाल का कार्य कर रहे थे। पिता के वेंटिलेटर पर होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने रात 1:58 बजे भीलवाड़ा के अधिकारीगण वॉट्सऐप ग्रुप पर अवकाश का आवेदन स्वीकृति के लिए भेजा। इसके बाद रात को ही इलाज के दौरान पिता का देहांत हो गया। 5 अगस्त को सुबह नोडल प्रभारी डॉ. बुनकर ने अमानवीयता दिखाते हुए अवकाश आवेदन पर टिप्पणी करते हुए आदेश दिया कि पिता को वेंटिलेटर पर रखा गया है, तो उसका फोटो ग्रुप में शेयर करें।

सीएम से नोडल प्रभारी को हटाने की मांग घटना के बाद जिले में कार्यरत पशु चिकित्सकों में आक्रोश है। पशु चिकित्सक संघ ने नोडल प्रभारी बुनकर से लिखित में माफीनामा मांगा है। खोईवाल ने चेतावनी दी कि यदि डॉ. बुनकर माफी नहीं मांगते हैं तो संघ भविष्य में कठोर निर्णय लेगा। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से डॉक्टर को हटाने की मांग की।

मोहन फड़नवीस बोले- टारगेट कर परेशान किया वेटरनरी डॉक्टर मोहन फड़नवीस का कहना है कि इस तरह का कार्य दुर्भावना और पूर्वाग्रह से किया हुआ है। कर्मचारियों और अधिकारियों को टारगेट करके बेवजह परेशान किया जा रहा है। वेंटिलेटर पर मेरे फादर थे, उनकी फोटो मांग ली गई, ये मानवीय संवेदनाओं के खिलाफ जाकर किया गया है। इसकी निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए। हमारी यूनियन जो भी उचित समझेगी इस पर एक्शन लेगी।

मामले में आरोपी डॉक्टर बात करने की कोशिश की, जिस पर उन्होंने नो कमेंट्स कहकर फोन काट दिया।

Related Articles

Back to top button