Man dies after being hit by train | नागौर में ट्रेन की चपेट में आया, चीथड़े उड़े: सुबह घर से बाइक…

नागौर रेलवे स्टेशन से मूंडवा की तरफ ताऊसर इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना आज शाम करीब पौने 5 बजे की है। बीकानेर से दादर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड ने
.
बॉडी के चीथड़े उड़े
एएसआई पूरबा राम ने बताया कि आज शाम गाड़ी संख्या 12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस शाम 4:48 बजे नागौर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। उसके बाद मूंडवा की तरफ ताऊसर के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन से कटने से उसकी बाॅडी क्षत-विक्षत हो गई। मृतक के मोबाइल के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों ने बताया कि आज सुबह युवक बाइक लेकर घर से निकला था। परिजनों से संपर्क कर मौके पर शिनाख्तगी के लिए बुलाया गया है।
मजदूरी कर गुजारा करता था
एएसआई पूरबा राम ने बताया कि ट्रेन से कटे युवक की शिनाख्त डेह निवासी कुशाल नायक (30) के रूप में हुई है। मृतक के डेह निवासी परिजनों को सूचना दी गई है। शव अभी नागौर स्टेशन पर है। इसके बाद नागौर के पं. जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया जाएगा और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। मृतक युवक मजदूरी करता था।