Disclosure of murder of 9 year old girl in Hanumangarh | हनुमानगढ़ में 9 साल की बच्ची की हत्या…

हनुमानगढ़ में एक 9 वर्षीय बच्ची की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हनुमानगढ़ में एक 9 वर्षीय बच्ची की हत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बच्ची के पिता का मामा ही निकला है।
.
घटना 16 अगस्त 2025 की है। बच्ची के परिवार ने 17 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। परिवार ने बताया कि बच्ची पड़ोस में रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।
पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और सीओ सिटी मीनाक्षी के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच और मानवीय आसूचना के आधार पर आरोपी की पहचान की।
आरोपी छोटुदास उर्फ मुकेश (26) बिहार का रहने वाला है। वह हनुमानगढ़ में किराए के मकान में रहता था। पूछताछ में उसने बताया कि 16 अगस्त को शाम 7 बजे जब बच्ची उसके कमरे पर आई, तो उसने दुष्कर्म किया। बच्ची के बेहोश होने पर उसका गला घोंट दिया। शव को बोरी में लपेटकर लोहे के संदूक में छिपा दिया।
आरोपी ने अपना जुर्म छिपाने के लिए बच्ची के परिवार के साथ मिलकर उसकी तलाश भी की। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर केस का जल्द ट्रायल कराया जाएगा।