मनोरंजन

रैपर बादशाह के पास है कितनी दौलत? एजुकेशन में नहीं किसी से कम, देखें हिट गानों की लिस्ट

बॉलीवुड के जाने-माने रैपर और सिंगर बादशाह जिन्होंने अपने हिट गानों और अनोखी रैपिंग स्टाइल से बड़ी पहचान बनाई है. लग्जरी कारों से लेकर करोड़ों की नेटवर्थ तक, बादशाह की लाइफस्टाइल किसी रॉयल्टी से कम नहीं. आज बादशाह सिर्फ गानों से ही नहीं, बल्कि अपनी करोड़ों की कमाई और शाही लाइफस्टाइल की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं.

बादशाह ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा से की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के मशहूर कॉलेज सेंट स्टीफेंस में एडमिशन लिया. उन्होंने वहां सिर्फ एक महीना पढ़ाई की और फिर इंजीनियरिंग करने के लिए चंडीगढ़ चले गए, उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) से पूरी की. यहां उनकी मुलाकात पंजाबी म्यूजिक से हुई जिसने उनकी जिंदगी को बदल दिया.



म्यूजिक के लिए छोड़ी इंजीनियरिंग
चंडीगढ़ में रहते हुए उन्होंने रैप लिखना शुरू किया और म्यूजिक में करियर बनाने का फैसला किया. एक इंटरव्यू के जरिए बादशाह ने खुलासा किया था कि अगर वे रैपर न बनते तो शायद आज वे एक IAS अधिकारी होते. लेकिन म्यूजिक के ओर उनका जुनून इतना गहरा था कि उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और म्यूजिक को अपना करियर बना लिया. 

124 करोड़ के मालिक हैं बादशाह
सिंगर और रैपर बादशाह भारत के सबसे पॉपुलर म्यूजिक आर्टिस्ट्स में गिने जाते हैं. अपनी यूनिक रैपिंग स्टाइल और सुपरहिट गानों से उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बादशाह की कुल नेटवर्थ करीब 124 करोड़ रुपए है. उनकी कमाई सिर्फ गानों और लाइव शोज़ से ही नहीं, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट और कई बिजनेस वेंचर्स से भी होती है. बादशाह की लग्जरी कारें, आलीशान घर और शाही लाइफस्टाइल उनकी कामयाबी की झलक दिखाते हैं.

बादशाह के सुपरहिट गाने

  • वखरा स्वैग (2015)
  • डीजे वाले बाबू (2016)
  • कर गई चुल (फिल्म कपूर एंड सन्स, 2016)
  • मर्सी (2018)
  • पागल (2019)
  • गर्मी (2020)



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button