A censure motion was passed against EO-Tehsildar in Riyambi of Nagaur | नागौर के रियांबड़ी में…

रियांबड़ी नगरपालिका की बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
नागौर जिले के रियांबड़ी में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष को नहीं बुलाने को लेकर मामला गरमा गया है। नगर पालिका अध्यक्ष गिरधारी लाल सैनी की ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में उपेक्षा के मामले में आज नगरपालिका की बैठक ह
.
बोले- झंडारोहण जनप्रतिनिधि करते हैं
पालिकाध्यक्ष समर्थकों का कहना है कि कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष नाम तक शामिल नहीं किया गया। सम्मान पत्रों और निमंत्रण कार्डों से उनका नाम हटा दिया गया। साथ ही पालिकाध्यक्ष गिरधारी लाल को झंडारोहण के लिए भी नहीं बुलाया गया। हर साल की परंपरा के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण जनप्रतिनिधि करते हैं, लेकिन इस बार ईओ-तहसीलदार ने झंडारोहण किया। इससे पहले अध्यक्ष को ना तो मंच पर बुलाया गया, ना बोलने का मौका मिला।
तहसीलदार-EO के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। ब्लॉक स्तर का मुख्य कार्यक्रम, जिसकी मेजबानी रियांबड़ी नगर पालिका कर रही थी, वहां भी नगरपालिका अध्यक्ष की उपेक्षा की गई। आज नगरपालिका की बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित कर तहसीलदार व EO के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है।