‘भारत के कुछ रईस परिवार उठा रहे फायदा’, रूस से तेल खरीदने पर ट्रंप ने क्यों लगाया जुर्माना? US…

रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप प्रशासन ने कहा कि चीन का तेल आयात अलग-अलग जगहों से है और ऐसे में उसकी स्थिति अलग है. ट्रंप सरकार में वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने मंगलवार (19 अगस्त 2025) को कहा कि भारत रूस से तेल खरीदकर मोटा मुनाफा कमा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के कुछ अमीर लोग इसका फायदा उठा रहे हैं.
रूस से तेल खरीदने पर ट्रंप ने क्यों लगाया जुर्माना?
सीएनबीसी से बातचीत के दौरान अमेरिकी वित्त मंत्री ने कहा, “भारत रूस से सस्ता तेल खरीदता है और इसे दोबारा उत्पाद के रूप में बेचता है. यह सब कुछ रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हो रहा है, जिसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है. पहले भारत अपनी जरूरत का एक फीसदी से भी कम तेल रूस से खरीदता था, लेकिन अब 42 फीसदी तेल रूस से खरीदा जा रहा है. भारत इसे बेचकर सिर्फ मुनाफा कमा रहा है.”
चीन की स्थिति अलग है- ट्रंप प्रशासन
उन्होंने कहा, “रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए हमले से पहले चीन अपनी जरूरत का 13 फीसदी तेल रूस से खरीद रहा था और अब 16 फीसदी तेल खरीद रहा है. बीजिंग का तेल आयात अलग-अलग स्थानों से है इसलिए उनकी स्थिति अलग है.” रूस से तेल खरीदने को लेकर ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है तो वहीं चीन पर 30 फीसदी टैरिफ लगाया है.
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा, रूस के सस्ते तेल खरीदकर 16 बिलियन से ज्यादा मुनाफा कमा चुका है. इसमें कुछ भारत के अमीर परिवार हैं. यूक्रेन युद्ध के दौरान रूसी तेल खरीदने को लेकर ट्रंप ने भारत पर पहले 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है, जो 27 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा. इस प्रतिबंध के बाद रूस ने भारत का समर्थन किया था और अमेरिका को चेतावनी दी थी कि कोई भी देश अपने व्यापारिक साझेदार को चुनने के लिए आजाद है.