राज्य

Thinking of buying an electric scooter | इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं: बैटरी लाइफ से…

भारत की सड़कों पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

भारत की सड़कों पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लोग रोजमर्रा के काम के लिए इन्हें चुन रहे हैं। हालांकि, पहली बार खरीदारी करने वालों के मन में कई सवाल होते हैं।

.

पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी नई तकनीक है। इसलिए लोगों को चार्जिंग, बैटरी लाइफ, सर्विस और रिसेल वैल्यू जैसी चीजों की जानकारी कम है। ये सभी रोजमर्रा से जुड़े अहम सवाल हैं।

बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। खरीदारों के लिए बैटरी की लाइफ और बदलने की अवधि जैसे सवाल अहम हैं। कंपनियां भारतीय मौसम और सड़कों के हिसाब से बैटरी विकसित कर रही हैं। ग्राहकों को भरोसा दिलाने के लिए अब लंबी वारंटी भी दी जा रही है।

रिसेल को लेकर ग्राहकों में शंका

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले ग्राहकों की दूसरी मुख्य शंका इसकी रिसेल को लेकर होती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी बाजार में नए हैं। इनकी रिसेल वैल्यू बैटरी, स्कूटर को कितनी अच्छी तरह से रखा गया है और ब्रांड उसके लिए कितनी सपोर्ट दे रहा है, इस पर निर्भर करती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी का उसकी रिसेल वैल्यू में बहुत अधिक महत्व होता है। बैटरी की सेहत कितनी बची हुई है, उसकी क्वालिटी कैसी है, उसकी टेस्टिंग और ब्रांड द्वारा दी जा रही बैटरी वॉरंटी, इन सबसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की रिसेल वैल्यू निर्धारित होती है।

अन्य मुख्य चिंताओं में चार्जिंग और सर्विस

इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर अन्य मुख्य चिंताओं में चार्जिंग और सर्विस हैं। चार्जिंग को लेकर ग्राहकों का अक्सर यह सवाल होता है कि ‘‘यदि बैटरी पूरी डिस्चार्ज हो जाए, तब मैं क्या करूंगा? क्या मुझे आसपास चार्जर मिलेगा?’’ यह एक जायज सवाल है। इसीलिए चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर इतना महत्वपूर्ण है। कुछ कंपनियों ने खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए विशाल स्तर पर फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने का बीड़ा उठाया है। साथ ही, चूंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर का सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए भारत सरकार भी चार्जिंग नेटवर्क बढ़ाने और इलेक्ट्रिक स्कूटरों के स्वामित्व को सुगम बनाने के लिए कदम उठा रही है। चार्जिंग की तरह ही नियमित सर्विसिंग भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए ब्रांड ग्राहकों की बढ़ती संख्या के साथ अपने सर्विस नेटवर्क का विस्तार भी कर रहे हैं।

आज कई इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता इन शंकाओं को दूर करने और इलेक्ट्रिक स्कूटरों के स्वामित्व का अनुभव सुगम बनाने के लिए सक्रिय कदम बढ़ा रहे हैं। एथर एनर्जी ने इस मामले में आंकड़े पेश किए कि एथर के इन-हाउस बैटरी पैक्स के साथ आठ साल की वारंटी और कम से कम 70 प्रतिशत बैटरी हैल्थ बची रहने की गारंटी दी जाती है, ताकि ग्राहकों को लंबे समय तक स्कूटरों की बेहतरीन परफॉर्मेंस का आत्मविश्वास मिल सके। पूरे देश में कैफे और मॉल जैसे सुविधाजनक स्थानों पर 4,300 से अधिक पब्लिक चार्जर लगाए जा चुके हैं, ताकि राईडर को चार्जिंग स्टेशन हमेशा नजदीक ही मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button