Bhagwat Katha is being held in Sindhu Bhavan of Pali | पाली के सिंधु भवन में हो रही भागवत कथा:…

पाली के सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधु भवन में आयोजित भागवत कथा करते संत गोपालराम।
सिंधी समाज सेवा समिति, श्री सोमनाथ सुन्दर कांड सेवा समिति एवं मातृ शक्ति के तत्वाधान मे सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधु भवन मे संत गोपाल राम के सानिध्य मे भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा के तीसरे दिन भागवत महात्म्य पर चर्चा करते हुए संत गोपालराम ने कहा कि
.
पाली के सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधु भवन में आयोजित भागवत कथा में मौजूद श्रद्धालु।
ध्रुव की कथा का महत्व केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं है, बल्कि यह मानवीय मूल्यों और संस्कारों को भी दर्शाती है। यह कथा हमें सिखाती है कि सच्ची लगन और निष्ठा से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। ध्रुव की कथा आज भी लोगों को प्रेरणा देती है और यह दर्शाती है कि ईश्वर की कृपा प्राप्त करने के लिए सच्ची भक्ति और निष्ठा आवश्यक है। ध्रुव की कथा हमें सिखाती है कि दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। ध्रुव ने अपनी उम्र के बावजूद कठोर तपस्या की और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। ध्रुव की भक्ति भगवान विष्णु के प्रति अटूट थी। यह हमें सिखाता है कि ईश्वर में आस्था और भक्ति से ही सच्चा सुख और शांति प्राप्त होती है। इसके साथ ही श्रीभागवत कथा में परमात्मा प्राप्ति के दो मार्ग बताए। सद्मार्ग, जिसे भक्त प्रह्लाद ने अपनाया और असद मार्ग, जिससे हिरण्यकश्यप को मोक्ष मिला। उन्होंने श्रोताओं को समझाया कि जीवन की वास्तविकता को समझते हुए हर पल सत्कर्म और भगवान का भजन करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सिंधी समाज के समस्त भक्तों ने व्यास पीठ का पूजन करके आरती की। कथा में सिंधी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार, पार्श्ववानी सभा अध्यक्ष राधाकिशन शिवनानी, डॉ पंकज माथुर,डॉ हुकुम सिंह, कोकिला बहन नारवानी, मेघराज गुलवानी, ललित प्रीतनानी, सुनील निहलानी सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे।