राज्य

Died in road accident, Ravindra Singh Bhati staged a protest | सड़क हादसे में मौत, रविंद्र सिंह…

जैसलमेर। सोलर कम्पनी के गेट के बाहर लगाया धरना।

जैसलमेर के सांकड़ा थाना इलाके के भिनाजपुरा क्षेत्र में देर रात हुए सड़क हादसे में एक कर्मचारी की मौत व एक अन्य के गंभीर घायल होने के मामले में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने धरना लगाया है।

.

कम्पनी कार्यालय के आगे लगाए धरने में रविंद्र सिंह भाटी समेत कई ग्रामीण मौजूद हैं। ग्रामीणों ने धरने के दौरान स्पष्ट मांग रखी कि मृतक कर्मचारी के परिवार को तत्काल उचित मुआवज़ा दिया जाए, घायल कर्मचारी के इलाज का संपूर्ण खर्च कंपनी उठाए और भविष्य में कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ठोस और स्थायी व्यवस्था की जाए।

सड़क हादसे में मृतक रमेश दान।

सड़क हादसे में मौत

दरअसल, बीती रात सोलर कंपनी के कर्मचारी रमेश दान (निवासी आरंग) और संगत सिंह अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रमेश दान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संगत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायल का इलाज जोधपुर में जारी है। इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक कर्मचारी के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में सोलर कंपनी के विरुद्ध भिनाजपुरा स्थित कंपनी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।

ग्रामीणों और परिजनों का गंभीर आरोप है कि कंपनी द्वारा कर्मचारियों की रात में रुकने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की जाती। मजबूरी में कर्मचारियों को अंधेरी रात में असुरक्षित रास्तों पर सफर कर घर लौटना पड़ता है और इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

रविंद्र सिंह भाटी पहुंचे धरना स्थल

इस आंदोलन को बल देते हुए शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी स्वयं धरनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों के साथ बैठकर कंपनी व प्रशासन की भूमिका पर तीखा आक्रोश व्यक्त किया। भाटी ने कहा कि घटना को कई घंटे बीत गए हैं लेकिन न तो प्रशासनिक अधिकारी और न ही कंपनी प्रबंधन का कोई जिम्मेदार प्रतिनिधि पीड़ित परिवार की सुध लेने पहुँचा है। यह प्रशासन और कंपनी की पूर्ण संवेदनहीनता और गैरजिम्मेदारी का जीता-जागता उदाहरण है।

रात को धरने पर ही रुकेंगे भाटी इस मौके पर विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- “यदि पीड़ित परिवार की मांगों को शीघ्र ही पूरा नहीं किया गया और दोषी कंपनी प्रबंधन पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन विकराल रूप लेगा। प्रशासन पूरी तरह कंपनी के इशारों पर काम कर रहा है और जनता के हितों की अनदेखी कर रहा है। यह अन्याय अब और नहीं सहा जाएगा।”

भाटी ने यह भी घोषणा की कि वे धरनास्थल पर ही रात बिताएंगे और अगले दिन सुबह महापड़ाव करेंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह संघर्ष अब केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की अस्मिता और न्याय का संघर्ष है। यदि प्रशासन और कंपनी ने अपनी जिम्मेदारी निभाने में और देरी की तो यह आंदोलन ज़िला मुख्यालय से लेकर पूरे प्रदेश तक फैलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button