शोबिज छोड़कर भी स्टार वाली लाइफ जी रही हैं सलमान की ये हीरोइन, बेशुमार दौलत के मालिक हैं मौलाना…

बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसी हसीनाएं हैं. जो स्टारडम पाकर भी ग्लैमरस वर्ल्ड से दूर हो गई. इनमें से कुछ तो गुमनामी में चली गई, लेकिन कुछ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. आज इन्हीं में से एक से आपको रूबरू करवा रहे हैं. जिसने एक्टिंग को अलविदा कह दिया, लेकिन आज भी उनकी लाइफ स्टार वाली ही है. एक्ट्रेस खुद को करोड़पति है ही, साथ उनके मौलाना पति भी बेशुमार दौलत के मालिक है.
शोबिज छोड़कर भी लग्जरी लाइफ जीती हैं सना
आज हम बात कर रहे हैं करियर के पीक पर शोबिज को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस सना खान की. जो सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ में नजर आई थी. इसके अलावा वो बिग बॉस भी कर चुकी हैं. सना खान ने बेहद कम वक्त में ही इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली थी. लेकिन फिर एक दिन उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.
मौलाना से की है सना खान ने शादी
सना खान ने शोबिज छोड़कर मौलाना मुफ्ती अनस सईद से शादी की थी. दोनों की शादी साल 2020 में बेहद सादगी से उनके घर पर ही हुई थी. एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था. शादी के बाद सना सिर्फ इंडस्ट्री से ही दूर नहीं हुई बल्कि उन्होंने ग्लैमरस कपड़े छोड़कर हिजाब और बुर्के को अपना लिया था.
सना खान की नेटवर्थ कितनी है?
जब एक्ट्रेस फिल्में कर रही थी. तब वो करीब 50 लाख फीस लेती थी. हालांकि एक्टिंग छोड़ने के बाद भी उनकी लैविश लाइफ में कोई कमी नहीं आई है. शादी के बाद वो एक बिजनेस वुमन बन गई हैं. उन्होंने फेस स्पा बाय सना खान और हया बाय सना खान की स्थापना की, साथ ही वो अपने पति अनस सय्यद के साथ हयात वेलफेयर फाउंडेशन की सह-मालिक भी हैं. Koimoi की एक रिपोर्ट के अनुसार वो 50 करोड़ की संपत्ति की मालिक बन चुकी हैं.
कितने अमीर हैं सना खान के पति मुफ्ती अनस?
वहीं बात करें एक्ट्रेस के पति मुफ्ती अनस की तो वो भी लग्जरी लाइफ में कई स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हैं. मुफ्ती धार्मिक नेता और इस्लामिक विद्वान होने के साथ हीरे के बिजनेसमैन भी हैं. मुफ्ती अनस की नेटवर्थ रिपोर्ट्स के अनुसार 50 करोड़ से भी कई ज्यादा है. उनकी इंडिया और विदेशों में कई प्रॉपर्टीज हैं. साथ ही उनका गुजरात में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा उनका मुंबई में भी करोड़ों का घर है.
ये भी पढ़ें –
जेनिफर विंगेट की 10 खूबसूरत तस्वीरें, इनके सामने बिपाशा बसु भी हैं फेल