War 2 Vs Coolie Collection: 99 रुपए का टिकट ऑफर, फिर भी ‘वॉर 2’ को नहीं मिल रहे दर्शक, ‘कुली’…

14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्में ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं. रिलीज से पहले दोनों फिल्मों को लेकर काफी बज था. हालांकि पर्दे पर आने के बाद ‘वॉर 2’ का क्रेज उतरता नजर आया. हालांकि ‘कुली’ फिर भी अपनी साख बचाती दिख रही है. मंगलवार को थिएटर्स में फिल्मों का टिकट 99 रुपए में मिल रहा है, इसके बावजूद ‘वॉर 2’ दर्शक नहीं जुटा पा रही है. वहीं ‘कुली’ का कलेक्शन भी कम होता दिख रहा है.
- ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ हिंदी और तमिल में रिलीज हुई है.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने 52 करोड़ रुपए से खाता खोला था.
- दूसरे दिन फिल्म ने 57.35 करोड़, तीसरे दिन 33.25 करोड़ और चौथे दिन 32.15 करोड़ रुपए का कारोबार किया.
- वहीं पांचवें दिन ऋतिक रोशन की फिल्म ने महज 8.75 करोड़ रुपए कमाए.
- अब ब्लॉकबस्टर ट्यूस्डे (99 रुपए का टिकट) को ‘वॉर 2’ अब तक (शाम 6 बजे तक) सिर्फ 4.47 करोड़ रुपए ही कमा पाई है.
- अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 187.97 करोड़ रुपए हो गया है.
‘कुली’ का पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर पांच भाषाओं- तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज हुई है.
- फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी.
- ‘कुली’ ने दूसरे दिन 54.75 करोड़, तीसरे दिन 39.5 करोड़ और चौथे दिन 35.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
- पांचवें दिन रजनीकांत की फिल्म ने 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
- ‘कुली’ ने छठे दिन अब तक (शाम 6 बजे तक) 4.7 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
- अब भारत में फिल्म ने कुल 211.2 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
‘वॉर 2’ और किली का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से साफ कि ‘कुली’ कलेक्शन के मामले में ‘वॉर 2’ से आगे चल रही है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी रजनीकांत की फिल्म ज्यादा कमा रही है. जहां ‘वॉर 2’ ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 281.2 करोड़ रुपए कमाए हैं, तो वहीं ‘कुली’ ने 407.90 करोड़ रुपए की कमाई की है.