राष्ट्रीय

Panipat-BJP-Balvinder-Arya-youth-wing-president-removed-update | अपनी पार्टी के मंत्री को…

पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के साथ बलविंद्र आर्य। फाइल फोटो

हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार को फंसाने की साजिश रचने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पानीपत जिला अध्यक्ष बलविंद्र आर्य पर आखिर गाज गिर ही गई। भाजपा पार्टी की ओर से मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए बलविंद्र आर्य को तुरंत प्रभाव से पद

.

भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने इनकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बलविंद्र ने उसे मार्केट कमेटी का चेयरमैन बनाने की डिमांड रखी थी। जब बात नहीं बनी तो उसने पंचायत मंत्री को फंसाने के लिए एक फर्जी ऑडियो बनाकर वायरल कर दी। इसमें उसने चेयरमैन बनने के लिए 15-20 लाख रुपए का ऑफर दिया था।

ऑडियो सामने आने के बाद पार्टी पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया था। संगठन ने मामले की जांच कराई तो साजिश का खुलासा हुआ और उसके मास्टरमाइंड के रूप में बलविंद्र का नाम सामने आया। हालांकि, बलविंद्र ने फेसबुक पर लाइव आकर माफी मांगी, लेकिन संगठन ने अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की।

उधर, इस कार्रवाई के बाद बलविंद्र के स्थान पर पूर्व सांसद संजय भाटिया के बेटे चांद भाटिया को युवा मोर्चा का कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया था। इसका लेटर भी जारी कर दिया था, लेकिन शाम होने तक चांद भाटिया की नियुक्ति रोक दी गई। इसके पीछे कारण नहीं बताया गया।

मामले की जानकारी देते पानीपत भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट।

सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…

  • 5 साल पहले बनाया गया था भाजपा युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष: भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट के मुताबिक, बलविंद्र आर्य को 5 साल पहले भाजपा युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया था। कार्य और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने बलविंद्र को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। तब से वह युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहा था।
  • मार्केट कमेटी के चेयरमैन का पद चाहता था युवक: भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने बताया- बलविंद्र ने कुछ दिन पहले मार्केट कमेटी की चेयरमैन बनाने की डिमांड रखी थी। उसे बताया गया था कि डिमांड पर नियुक्ति नहीं होती। भट्‌ट ने बताया कि मार्केट कमेटी कृषि विभाग के अंडर आती है। इसका चेयरमैन घोषित करने के लिए स्थानीय विधायक और सांसद की ओर से लिस्ट बनाकर विभागीय मंत्री को सौंपी जाती है। इस पर मंत्री की ओर से डायरेक्टर को लिस्ट भेजकर घोषणा के लिए हरी झंडी दी जाती है। इसके बावजूद बलविंद्र लगातार अपनी डिमांड पर अडिग था।
  • ऑडियो जारी कर मंत्री पंवार को फंसाने की साजिश रची: भाजपा जिलाध्यक्ष के मुताबिक, संगठन की ओर से इनकार हो जाने के बावजूद बलविंद्र ने पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के सामने अपनी इच्छा जाहिर की। मंत्री ने उसे बताया कि चेयरमैन पद के लिए राजेश जागलान का नाम फाइनल हुआ है। आरोप है कि इसके बाद बलविंद्र ने मंत्री पंवार को फंसाने की साजिश रची और एक फर्जी ऑडियो बनाकर वायरल किया। यह ऑडियो वायरल होने पर मंत्री पर सवाल उठने लगे तो उन्होंने जांच के आदेश जारी किए।

पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार। – फाइल फोटो

ऑडियो में बलविंद्र ने ये बातें कहीं…

  • पहले पंचायत मंत्री के बेटे के नाम लिया: भाजपा जिलाध्यक्ष के मुताबिक, ऑडियो की जांच की गई। इसमें बलविंद्र आर्य किसी से बात करते हुए सुनाई देता है। सामने वाला आर्य से कंपनी में गाड़ी लगाने के लिए एक लाख रुपए प्रति गाड़ी मांगता है। इसके बारे में बात करने के लिए अनिल पंवार (कृष्णलाल पंवार के बेटे) ने कहा है। बलविंद्र आर्य पैसे देने की बात कहता है। इसके बाद कॉल करने वाला कहता है कि वह सरकार का काम भी देखता है। वह बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम करता है।
  • फिर 15-20 लाख रुपए देने की बात कही: ऑडियो में कॉल करने वाला कहता है कि वह राजेश जागलान और रमेश सैनी को चेयरमैन बनवाएगा। उसे पहले से पता है कि सूची में राजेश जागलान और रमेश सैनी के नाम हैं, आप सूची देख लेना। इसके लिए राजेश जागलान ने 15 और रमेश सैनी ने 20 लाख रुपए दिए हैं। इस ऑडियो में बलविंद्र बार-बार मंत्री कृष्ण लाल पंवार का नाम लिया गया। अंत में बलविंद्र आर्य कहता हैं कि साथी को चेयरमैन बनवा दो, वह भी पैसे दे देगा।

ऑडियो वायरल होने पर मांगी थी माफी…

  • लगातार कर रहा था लॉबिंग, कई से संपर्क भी किया: सोशल मीडिया पर लाइव आकर बलविंद्र ने कहा- मैं 10 साल से भाजपा में हूं। अब मैं भाजपा युवा मोर्चा का अध्यक्ष हूं। मैं मार्केट कमेटी में चेयरमैन का पद चाहता था। इसके लिए मैं लगातार लॉबिंग कर रहा था। मैंने पार्टी के महामंत्री व अन्य पदों पर बैठे लोगों से भी इस बारे में बात की थी। मैं कुछ दिन पहले मंत्री पंवार के पास थर्मल हॉस्टल में गया था।
  • फर्जी ऑडियो वायरल करने का बड़ा दुख: इसके अलावा बलविंद्र ने बताया- मार्केट कमेटी चेयरमैन पद न मिलने से मैं आहत था। इसलिए मंत्री के खिलाफ फर्जी ऑडियो वायरल की थी। इसका मुझे बहुत दुख है। मैं भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं करुंगा। इसमें मंत्री का कोई हाथ नहीं है। मैंने उनसे माफी मांग ली है।

जिलाध्यक्ष बोले- अभी किसी की नियुक्ति नहीं भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने बताया कि बलविंद्र आर्य को तत्काल प्रभारी से हटा दिया गया है। इसकी जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली, संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और जिला प्रभारी पानीपत अशोक गुर्जर को भेज दी गई है। उनका कहना है कि भाजपा में ऐसी अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

चांद भाटिया की नियुक्ति रोकी उधर, देर शाम भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि चांद भाटिया की नियुक्ति फिलहाल रोक दी गई है। हालांकि दिन में चांद की नियुक्त का लेटर जारी कर दिया गया था। तत्काल प्रभाव से इस लागू करने की बात भी कही गई थी। मगर, शाम को यह नियुक्त रोक दी गई। नियुक्ति रोकने का कारण नहीं बताया गया। बता दें कि चांद भाटिया पूर्व सांसद संजय भाटिया के बेटे हैं और लंबे समय से युवा मोर्चे के साथ जुड़े है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button