Bike collided with Nilgai in Karauli, uncle and nephew died | करौली में नीलगाय से टकराई बाइक,…

करौली के सपोटरा क्षेत्र में कुड़गांव मार्ग पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
करौली के सपोटरा क्षेत्र में कुड़गांव मार्ग पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तरुण जादौन (20) और भंवरसिंह जादौन (25) के रूप में हुई है। दोनों बंदा की डोंगरी थाना सपोटरा के रहने वाले थे।
.
घटना उस समय हुई जब चाचा-भतीजे मोटरसाइकिल से गंगापुर सिटी की ओर जा रहे थे। कुड़गांव के पास अचानक सड़क पर आई नीलगाय से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर में दोनों सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को राजकीय उप जिला अस्पताल सपोटरा पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बंदा की डोंगरी में इस खबर से शोक छा गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर वन्यजीवों की आवाजाही से हादसों का खतरा रहता है, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।