अन्तराष्ट्रीय

‘यूरोप के देश नहीं होने देंगे शांति समझौता’, डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ कर पुतिन के करीबी ने EU को…

अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की बैठक के बाद यूक्रेन में शांति समझौते को लेकर अमेरिका में चर्चाओं का दौर जारी है. व्हाइट हाउस में ट्रंप-जेलेंस्की के साथ-साथ यूरोपीय देशों के कई नेताओं की मीटिंग हुई, जिसमें यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा हुई. व्हाइट हाउस में मीटिंग के बाद रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की और यूरोपीय नेताओं पर जमकर निशाना साधा. लावरोव के अनुसार, ट्रंप शांति समझौता चाहते हैं, जो लंबे समय तक हो, जबकि यूरोपीय देश सीजफायर के पक्ष में है.

पुतिन के करीबी ने की ट्रंप की तारीफ

सर्गेई लावरोव ने रूसी न्यूज चैनल Russia24 को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अलास्का में व्लादिमीर पुतिन के साथ ट्रंप की बैठक का माहौल बहुत अच्छा था. यह स्पष्ट था कि अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टीम ईमानदारी से इस युद्ध को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. वे ऐसा परिणाम चाहते हैं जो लंबे समय के लिए, टिकाऊ और विश्वसनीय हो.’

शांति समझौता नहीं चाहता यूरोपीय देश: लावरोव

ट्रंप-जेलेंस्की की बैठक का जिक्र करते हुए लावरोव ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ किया कि सीजफायर की जरूरत नहीं है और रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौता किया जा सकता है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भी यही रुख है, लेकिन यूरोप ऐसा नहीं चाहता है. यूरोपीय नेताओं ने हर समय केवल सीजफायर पर जोर दिया, ताकि वे बाद में यूक्रेन को हथियार आपूर्ति करते रहेंगे.’

ट्रंप के साथ बैठक के लिए यूरोपीय देश भी पहुंचे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (18 अगस्त 2025) को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय लीडर्स के साथ मीटिंग की. रॉयटर्स की रिपोर्ट में ये दावा किया गया था इस बैठक में यूरोपीय नेता इसलिए आए ताकि ट्रंप किसी भी समझौते को लेकर जेलेंस्की पर दवाब नहीं बना पाएं. हालांकि ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात पिछली बार की तुलना में काफी अच्छी रही. दोनों नेता मीडिया के सामने एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आए.

यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने पर हुई चर्चा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि फिलहाल इतनी जल्दी सीजफायर संभव नहीं है. हालांकि मीटिंग में यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने पर चर्चा हुई. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय देश मिलकर इस पर काम करेंगे. इस बैठक के बीच में ही ट्रंप ने पुतिन से फोन पर करीब 40 मिनट बात की. मीटिंग के बाद जेलेंस्की ने बताया कि सुरक्षा गारंटी के बदले यूक्रेन यूरोप के पैसों से 90 अरब डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपये) के अमेरिकी हथियार खरीदेगा.

ये भी पढ़ें : अमेरिका से टेंशन के बीच चीन ने आगे बढ़ाया दोस्ती का हाथ, भारत को देगा रेयर अर्थ मटेरियल और सुरंग खोदने की मशीन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button