खेल

4 साल से टीम इंडिया से बाहर, IPL में भी अनसोल्ड; अब नवदीप सैनी ने कोच गौतम गंभीर पर दिया बड़ा…

भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पिछले चार साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वहीं आईपीएल 2025 में भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. सैनी इंटरनेशनल और आईपीएल में वापसी की तैयारी में जुटे हुए हैं. सैनी इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. इस दौरान सैनी ने उन लोगों की आलोचना की, जिन्होंने भारत के हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठाए. सैनी का कहना है कि गंभीर पर सवाल उठाने वाले लोगों को अब उनके नतीजे देख लेने चाहिए.

सैनी ने की गंभीर की तारीफ, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

सैनी ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान गंभीर की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने गंभीर की आलोचना करने वालों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया.

सैनी ने कहा, “जब मैं घरेलू क्रिकेट में उनके कप्तान होने के समय खेला था, तब भी उनकी कप्तानी अलग तरह की थी. और अब कोच बनने के बाद भी, भले ही कुछ लोगों ने उन पर शक किया कि वह सफल होंगे या नहीं, खासकर एक-दो मैच हारने के बाद. लेकिन अब नतीजे सबके सामने हैं. जब कोई नया खिलाड़ी टीम में आता है, तो उसे टीम के साथ जोड़ना और माहौल में ढालना बहुत जरूरी होता है. अगर एक-दो मैच खराब भी हो जाएं तो यह प्रक्रिया का हिस्सा है. लेकिन उनकी कोचिंग में जो नतीजे आए हैं, वे खुद सबकुछ बता देते हैं.”

वापसी की उम्मीद में सैनी, दिल्ली प्रीमियर लीग में कर रहे अच्छी गेंदबाजी

सैनी शुरुआती दो मैचों में सैनी कोई विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन अब उन्होंने वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि अब उन्हें अपनी लय मिल गई है और इसका असर मैदान पर दिख रहा है.

सैनी ने कहा, “हां, शुरुआत में, क्योंकि मैंने लंबे समय से ज्यादा प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेला था. तो शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. पहले एक-दो मैच ठीक-ठाक रहे, बुरे नहीं थे, लेकिन मेरी अपनी उम्मीदों के अनुसार भी अच्छे नहीं थे. मुझे लगा कि मुझे और बेहतर करना चाहिए. इसके बाद मैंने ज्यादा ध्यान देना शुरू किया. मैच में क्या हो रहा है, कहां गलती हो रही है और उसे कैसे सुधारूं. जो भी गलतियां थीं, उन्हें सुधारा. उसके बाद नतीजे सामने हैं, गेंदबाजी अच्छी रही है और अब सबकुछ सही दिशा में जा रहा है.”

यह भी पढ़ें-

पहले टीम से और अब PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाला? बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की घनघोर बेइज्जती

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button