राष्ट्रीय

मुंबई एयरपोर्ट के अंदर यात्रियों को ले जाने वाली बस में लगी आग, तुरंत एक्टिव हुई फायर ब्रिगेड…

मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को ले जारी बस में आग लग गई. एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल T-1 पर यह घटना मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच घटी. इंडिगो की यात्री बस जो यात्रियों को विमान से टर्मिनल तक ले जाती है उस बस के अगले हिस्से में आग लगी. आग पर काबू पाने के लिए एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड टीम ने मोर्चा संभाला ओर थोड़ी देर में आग बुझा दी गई. राहत की बात यह है कि इस बस में कोई सवार नहीं था. इस घटना का विमान सेवाओं पर कोई असर नहीं हुआ.

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह घटना मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को दोपहर 12.30 के आसपास घटी. हालांकि, टर्मिनल T-1 पर घटी इस घटना से मुंबई एयरपोर्ट पर अन्य उड़ानों पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ा. अन्य सभी उड़ानों का परिचालन सामान्य तौर से होता रहा. हालांकि, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस घटना को लेकर अभी तक विस्तृत और आधिकारिक जानकारी साझा नहीं है.

दो दिन पहले मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा

मुंबई एयरपोर्ट पर इससे पहले शनिवार (16 अगस्त, 2025) को भी एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर 16 अगस्त को इंडिगो एयरलाइन की एयरबस A321 फ्लाइट का टेल (पिछला हिस्सा) रनवे से टकरा गया. एयरपोर्ट पर यह घटना तब घटी जब विमान ने खराब मौसम होने की वजह से लो-एल्टीट्यूड गो-अराउंड (कम ऊंचाई पर दोबारा चक्कर लगाकर उतरने की प्रक्रिया) किया. हालांकि, विमान ने बाद में रनवे पर सुरक्षित लैंडिंग की.

वहीं, इंडिगो एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण विमान के साथ यह घटना घटी. हालांकि, पायलट ने सुरक्षित रूप से विमान की लैंडिंग करवाई. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि विमान के सुरक्षित लैंडिंग के बाद मानक प्रोटोकॉल के तहत जांच और मरम्मत कराई जाएगी. इसके बाद नियामकीय अनुमति मिलने के बाद ही इस विमान (एयरबस A321) को फिर से परिचालन में लाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में एयरपोर्ट और ओडिशा में सिक्स लेन रिंग रोड… मोदी सरकार ने राजस्थान से लेकर ओडिशा तक को दिया तोहफा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button