Asia Cup 2025 India Squad: भारत के 3 बदनसीब क्रिकेटर, शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिली एशिया…

एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया, जो एशिया कप खेलने के लिए यूएई जाएंगे. लेकिन श्रेयस अय्यर समेत ये 3 बड़े क्रिकेटर्स इस स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए, जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा.
चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस में श्रेयस अय्यर का नाम लेकर कहा कि वह टीम में नहीं चुने गए तो इसमें न उनकी कोई गलती है न हमारी. यानी अगरकर कहना चाहते थे कि श्रेयस की टीम में जगह नहीं बन रही. वैसे सिर्फ श्रेयस नहीं बल्कि इन 3 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में नहीं होने से फैंस हैरान हैं.
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को लेकर माना जा रहा था कि वह एशिया कप के लिए स्क्वॉड में चुने जाएंगे. उनका आईपीएल और उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी प्रदर्शन अच्छा रहा था. लेकिन वह टीम में नहीं चुने गए. इसने सभी फैंस को काफी हैरान किया. उनके टी20 अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 51 मैचों में 1104 रन बनाए हैं, इसमें 8 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.
यशस्वी जायसवाल
स्क्वॉड में शामिल नहीं होने वाला दूसरा बड़ा नाम यशस्वी जायसवाल का है. जायसवाल विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं, हालांकि सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम में नहीं चुना. जायसवाल ने भारत के लिए 23 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 164.31 की स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं.
मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड दौरे पर अपनी घातक गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मोहम्मद सिराज को भी एशिया कप स्क्वॉड में नहीं चुना गया है. उन्होंने इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन टी20 टीम में उन्हें जगह नहीं मिली. इस पर भी सोशल मीडिया पर फैंस सवाल उठा रहे हैं.
मोहम्मद सिराज के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो उन्हें बहुत कम मौके मिले हैं. सिराज ने 16 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. लेकिन जिस तरह उन्होंने इंग्लैंड में प्रदर्शन किया था, उससे उम्मीद थी कि वह टीम में चुने जाएंगे.
एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में शामिल है भारत
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल है, उनके साथ ग्रुप ए में ओमान और यूएई की टीम हैं. सभी टीमें अपने ग्रुप की टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ है, दूसरे मैच में भारत पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी. ये दोनों मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. इसके बाद भारत का आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ है. तीनों मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे, टॉस 7 बजे होगा.
एशिया कप 2025 का फॉर्मेट
एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. सबसे पहले ग्रुप स्टेज होगा, इसमें सभी टीमें 3-3 (अपने ग्रुप की टीमों के साथ 1-1 मैच) मुकाबले खेलेंगी, जिसके बाद टॉप 2 टीमें सुपर 4 में जाएंगी और अन्य 2 टीमें बाहर हो जाएंगी. इसके बाद सुपर 4 में भी सभी टीमें प्रत्येक टीम के साथ 1-1 मैच खेलेगी, जिसके बाद टॉप 2 टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई में होगा.
- ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई
- ग्रुप बी: अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग