शिक्षा

Impact Feature Golden opportunity to get admission in Chirayu University, Pne of the best…

  • Hindi News
  • Career
  • Impact Feature Golden Opportunity To Get Admission In Chirayu University, Pne Of The Best Educational Institutes Of Central India

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चिरायु विश्वविद्यालय, भोपाल, मध्य भारत के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों में से एक है, जो अपने गुणवत्ता पूर्ण पाठ्यक्रम और विश्वस्तरीय शिक्षण पद्धति से मेडिकल और गैर-मेडिकल दोनों ही क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित करता रहा है।

सभी कोर्सेस में सिर्फ कुछ ही सीट्स शेष

चिरायु विश्वविद्यालय नए शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिसे देश भर के छात्रों का सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है।

चिरायु में एमबीबीएस, नर्सिंग, पैरामेडिकल जैसे मेडिकल कोर्स के साथ-साथ एम.बी.ए., एम.एच.ए., बी.बी.ए., बी.टेक., एम.टेक., बी.कॉम., एम.कॉम., बी.ए., एम.ए., बी.पी.ई.एस और एम.पी.ई.एस जैसे अन्य कोर्सेज भी उपलब्ध हैं।

चिरायु विश्वविद्यालय के बारे में बताते हुए विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर माननीय डॉ सुदेश कुमार सोहनी ने बताया कि चिरायु विश्वविद्यालय वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल इंटरफेस वाली क्लासेज और अनुभवी फैकल्टी उच्च शिक्षा के नए मापदंड स्थापित कर रहा है।

डॉ सोहनी ने कहा कि विश्वविद्यालय का विज़न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि छात्रों को उज्ज्वल भविष्य और बेहतर करियर अवसर प्रदान करना भी है। इसी उद्देश्य से चिरायु विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।

डॉ सुदेश सोहनी ने नए शैक्षणिक वर्ष में एडमिशन की प्रक्रिया के बारे में चर्चा करते हुए बताया, कि चिरायु विश्वविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश के इच्छुक छात्रों हेतु शनिवार, 23 अगस्त को सुबह 11:00 बजे *प्रवेश मेला-सह-विश्वविद्यालय स्तर की काउंसलिंग (यूएलसी)* आयोजित की जा रही है, छात्र अपनी मार्कशीट और अन्य संबंधित दस्तावेज लेकर बैरागढ़ के पास स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंच अपने पसंद के कोर्स में प्रवेश का मौका प्राप्त करें।

डॉ सोहनी ने बताया कि चिरायु विश्वविद्यालय, भोपाल में अधिकतर कोर्सेस में अब सिर्फ सीमित सीट्स ही उपलब्ध हैं।

विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने हेतु इछुक छात्र चिरायु यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर या हमारे कैम्पस में संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button