खेल

न श्रेयस अय्यर और न सिराज, शुभमन गिल उपकप्तान; BCCI ने 2025 एशिया कप के लिए किया टीम इंडिया का…

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है. सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है, इससे पहले अक्षर पटेल टीम की उपकप्तानी करते हुए नजर आ रहे थे. जसप्रीत बुमराह एशिया कप में टीम इंडिया के लीड गेंदबाज का रोल अदा करेंगे. व्हाइट बॉल फॉर्मेट में लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे श्रेयर अय्यर को स्क्वाड (Shreyas Iyer Dropped) में स्थान नहीं मिला है और मोहम्मद सिराज को भी बाहर रखा गया है.

बदल गई उपकप्तानी

सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया अब तक कोई टी20 सीरीज हारी नहीं है. एशिया कप में भी कप्तानी वो ही करेंगे, लेकिन अक्षर पटेल का जैसे डिमोशन हुआ है, जिनसे उपकप्तानी लेकर शुभमन गिल को दी गई है. गिल जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद कोई टी20 सीरीज नहीं खेले थे, इसलिए वो करीब 13 महीने बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे होंगे.

श्रेयस अय्यर को जगह नहीं

श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 243 रन बनाए थे, वहीं IPL 2025 सीजन भी उनके लिए शानदार रहा. बतौर कप्तान उन्होंने पंजाब को फाइनल तक का सफर तय करवाया, वहीं व्यक्तिगत तौर पर 50.33 के लाजवाब औसत से 604 रन बनाए थे. इस शानदार फॉर्म के बावजूद सेलेक्टर्स ने उन्हें एशिया कप स्क्वाड में शामिल नहीं किया है. वहीं मोहम्मद सिराज को लेकर अटकलें थीं कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद उन्हें आराम दिया जा सकता है.

बल्लेबाजी में टीम के पास कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह होंगे. वहीं विकेटकीपरों में संजू सैमसन और जीतेश शर्मा को जगह मिली है. ऑलराउंडर्स डिपार्टमेंट का भार हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे पर होगा. गेंदबाजी के लिए टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को स्क्वाड में स्थान मिला है.

एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button