लाइफस्टाइल

डेटिंग साइट पर लड़कों को क्यों रिजेक्ट कर देती हैं लड़कियां? ये स्टडी पढ़कर समझ जाएगी पूरी बात

आजकल डेटिंग का चलन बहुत बढ़ गया है. ज्यादातर लोग इन्हें नए दोस्त बनाने या रिलेशनशिप की तलाश में इस्तेमाल करते हैं. लेकिन डेटिंग की दुनिया में हमेशा एक चर्चा रहती है. क्या महिलाएं बहुत ज्यादा पिकी होती हैं? यानी क्या वे बहुत सिलेक्टिव होकर ही किसी को पसंद करती हैं? अक्सर पुरुष शिकायत करते हैं कि महिलाएं जल्दी स्वाइप राइट नहीं करतीं और इसी वजह से उन्हें बार-बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है.

लेकिन हाल ही में पीएलओएस वन नामक जर्नल में छपी एक रिसर्च ने इस सोच को पूरी तरह बदलकर रख दिया है. रिसर्च में सामने आया कि असल में पुरुष ही बहुत हाई स्टैंडर्ड्स रखते हैं और अक्सर उन महिलाओं को पसंद करते हैं जो उनसे ज़्यादा अट्रैक्टिव या डिजायरेबल होती हैं. वहीं महिलाएं ज्यादातर उन पुरुषों को चुनती हैं जिनकी लोकप्रियता या आकर्षण उनके बराबर या आसपास हो.

स्टडी में क्या पता चला?

यह रिसर्च लगभग 3,000 हेट्रोसेक्शुअल यूज़र्स पर की गई, जो एक चेक डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे. नतीजे बताते हैं कि पुरुष अक्सर उन महिलाओं में इंटरेस्ट दिखाते हैं, जो उनसे ज़्यादा डिज़ायरेबल होती हैं. यानी वे ‘ऊपर के लीग’ में मैच तलाशते हैं. इसके उलट, महिलाएं ज़्यादा रियलिस्टिक होती हैं. वे आमतौर पर उन पुरुषों को चुनती हैं जिनकी अट्रैक्टिवनेस उनके आसपास हो. कभी-कभी महिलाएं उन पुरुषों को भी पसंद कर लेती हैं जो उनसे कम अट्रैक्टिव हों.

इसका मतलब क्या है?

जब पुरुष कहते हैं कि महिलाएं उन्हें रिजेक्ट कर देती हैं, तो असलियत थोड़ी अलग होती है. महिलाएं जरूरी नहीं कि बहुत पिकी हों. दरअसल, रिजेक्शन इसलिए ज़्यादा होता है क्योंकि पुरुष अक्सर अपनी रीच से ऊपर वाली महिलाओं को चुन लेते हैं. ऐसे में नैचुरली रिजेक्शन की संभावना बढ़ जाती है.

रिलेशनशिप के लिए क्या मिलती है सीख?

इस स्टडी से सबसे बड़ी सीख यही है कि डेटिंग ऐप्स पर सक्सेस पाना चाहते हैं तो रियलिस्टिक रहना ज़रूरी है. अगर आप उन लोगों को चुनेंगे जिनका अट्रैक्शन या पॉपुलैरिटी आपके बराबर है, तो मैच मिलने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं. वहीं बार-बार ‘आउट ऑफ योर लीग’ लोगों को चुनने से रिजेक्शन का सामना करना पड़ सकता है.

डेटिंग का मतलब सिर्फ दिखावे या लुक्स नहीं होता, बल्कि कम्पैटिबिलिटी और कंफर्ट भी उतना ही मायने रखते हैं. इसलिए अगली बार डेटिंग ऐप इस्तेमाल करें, तो ध्यान रखें कि सिर्फ सबसे अट्रैक्टिव प्रोफाइल्स को चुनने से सक्सेस नहीं मिलेगी. बेहतर यह है कि आप किसी ऐसे इंसान को चुनें जो आपके बराबर हो.चाहे अट्रैक्शन में हो, सोच में हो या लाइफस्टाइल में. ऐसा करने से न सिर्फ रिजेक्शन के चांसेस कम होंगे, बल्कि लॉन्ग-टर्म कनेक्शन बनने की संभावना भी ज्यादा होगी.

इसे भी पढ़ें- आपने अपना टूथब्रश कब से नहीं बदला? जानें ओरल हेल्थ के लिए ये कितना खतरनाक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button