Leftist organizations gheraoed the sub-tehsil office | वामपंथी संगठनों ने उपतहसील कार्यालय का…

बिजली बिलों में लगाई गई ऑडिट राशि के विरोध में वामपंथी संगठनों ने उपतहसील कार्यालय का घेराव किया।
जिले के जैतसर में बिजली बिलों में लगाई गई ऑडिट राशि के विरोध में वामपंथी संगठनों ने उपतहसील कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।
.
जोधपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय जैतसर ने जुलाई और अगस्त माह के बिलों में ऑडिट राशि जोड़ दी है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे पर वामपंथी संगठनों और विद्युत उपभोक्ताओं ने पहले भी धरना प्रदर्शन किया था।
पिछले प्रदर्शन के बाद यह समझौता हुआ था कि खंड स्तरीय समझौता समिति ऑडिट राशि में छूट देगी, लेकिन बिलों में कोई छूट नहीं दी गई। इसलिए वामपंथी संगठन के सदस्य और उपभोक्ता फिर से एकत्रित हुए।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द ही ऑडिट राशि कम नहीं की गई तो उपभोक्ता बड़ा जन आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में वामपंथी संगठन के मदन गिरी, हरिकिशन और तुलसी शाक्य समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।