पहले टीम से और अब PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाला? बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की घनघोर…

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2025–26 सीजन के लिए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान किया है. इस बार सबसे बड़ा झटका मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को लगा है. दोनों खिलाड़ियों को हाल ही में पाकिस्तान की एशिया कप की टीम से बाहर रखा गया. वहीं अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी दोनों को कैटेगरी ए से हटाकर कैटेगरी बी में डाल दिया गया है.
बता दें कि पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 27 खिलाड़ियों को जगह मिली थी, लेकिन इस बार 30 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है. सबसे बड़ा बदलाव यह है कि इस बार कैटेगरी A को पूरी तरह खाली छोड़ दिया गया है.
बाबर-रिजवान को लगा झटका
दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप की टीम से बाहर होने का तो झटका लगा ही. लेकिन कई सालों से दोनों के नाम कैटेगरी ए में शामिल रहते थे. लेकिन अब दोनों को कैटेगरी बी में डाल दिया गया है. बाबर और रिजवान अब भी पाकिस्तान क्रिकेट की अहम पहचान हैं, लेकिन उनका नीचे आना इस बात का संकेत है कि टीम में अब नए बदलाव देखने को मिलेंगे.
तीन कैटेगरी में बंटे हैं 30 खिलाड़ी
इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 30 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिसमें कुछ का प्रमोशन हुआ है, तो इस लिस्ट में कुछ नए खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं. वहीं बाबर-रिजवान जैसे बड़े प्लेयर्स का डिमोशन भी हुआ है. इस बार कॉन्ट्रैक्ट में से कैटेगरी ए हटा दिया गया है. 30 खिलाड़ियों को कैटेगरी बी, सी और डी में रखा गया है.
कैटेगरी बी (10 खिलाड़ी): अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी.
कैटेगरी सी (10 खिलाड़ी): अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबजादा फरहान, साजिद खान और सऊद शकील.
कैटेगरी डी (10 खिलाड़ी): अहमद दानियाल, हुसैन तलत, खुर्रम शहजाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद और सुफियान मुकीम.
यह भी पढ़ें-