Sri Ganganagar’s Under-19 cricket team announced | श्रीगंगानगर की अंडर-19 क्रिकेट टीम का ऐलान:…

राज्य स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता (वर्ष 2025-26) के लिए श्रीगंगानगर जिले की टीम का ऐलान कर दिया है।
राजस्थान क्रिकेट संघ के नेतृत्व में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता (वर्ष 2025-26) के लिए श्रीगंगानगर जिले की टीम का ऐलान कर दिया है। जिला क्रिकेट संघ श्रीगंगानगर की ओर से चयनित टीम जयपुर में आयोजित होने वाले मुकाबलों में हि
.
जिला क्रिकेट संघ श्रीगंगानगर के सचिव विनोद सहारण ने बताया कि टीम की कप्तानी हर्षप्रीत सिंह बुट्टर को सौंपी गई है। टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं। वहीं चार खिलाड़ियों को सुरक्षित (रिजर्व) के तौर पर रखा गया है। चयनित टीम बूंदी डीसीए, भीलवाड़ा डीसीए और करौली डीसीए के खिलाफ लीग मुकाबले खेलेगी। लीग चरण की विजेता टीम अगले दौर में प्रवेश करेगी।
सहारण ने आगे बताया कि दिलीप ट्रॉफी के लिए राज्य स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को संघ द्वारा रंगीन ड्रेस, सफेद ड्रेस, शर्ट्स और टी-शर्ट प्रदान की गई हैं। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद सहारण ने बताया कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर देती है। संघ ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
घोषित टीम इस प्रकार है हर्षप्रीत सिंह बुट्टर (कप्तान), गुरसिमरन सिंह, ओशनिक ग्रोवर, मनन सिंह, आदित्य भाम्भू, करन मिरोक, रचित चौधरी, अरमान सिंह, मुरलीधर बिश्नोई, महेश वर्मा, शिवम सोखल, ओम प्रकाश, जशन प्रीत सिंह (विकेट कीपर), क्रिश धामेजा, करण चौधरी, अक्षित वर्मा (विकेट कीपर)
सुरक्षित (रिजर्व) खिलाड़ी एकम पाहवा, दक्ष वाट्स, हर्षित शर्मा, चन्दन
टीम की तैयारी और चयन प्रक्रिया में जिला संघ के कोच, चयनकर्ता और पदाधिकारियों की भूमिका अहम रही। सभी मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी राजस्थान क्रिकेट संघ के पास है।