AMU Chancellor: ‘मेरे भाई को फैसला करने दीजिए…’, AMU कुलपति विवाद के बीच क्यों बोले प्रधान…

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की कुलपति के रूप में प्रोफेसर नईमा खातून की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से सोमवार (18 अगस्त 2025) को खुद को अलग कर लिया. शीर्ष अदालत को बताया गया कि खातून अपने पति, जो उस समय AMU के कुलपति (VC) थे, उनका महत्वपूर्ण वोट पाकर वीसी बनीं. याचिकाकर्ता ने पति की तरफ से अपनी पत्नी के पक्ष में वोट देने को हितों का टकराव बताया.
प्रधान न्यायाधीश बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति चंद्रन और न्यायमूर्ति एन.वी. अंजारिया की पीठ मुजफ्फर उरूज रब्बानी की तरफ से इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई कर रही, जिसमें खातून की नियुक्ति को बरकरार रखा गया था. खातून, संस्थान के इतिहास में इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला हैं. कार्यवाही के दौरान न्यायमूर्ति चंद्रन ने इसी तरह की चयन प्रक्रिया में एक कुलाधिपति के रूप में अपनी पिछली भूमिका का हवाला देते हुए मामले से खुद को अलग करने की पेशकश की.
फैजान मुस्तफा का चयन
न्यायमूर्ति चंद्रन ने कहा कि जब मैंने फैजान मुस्तफा का चयन किया था. उस वक्त मैं नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम (CNLU) का कुलाधिपति था, इसलिए मैं खुद को सुनवाई से अलग कर सकता हूं. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमें (न्यायमूर्ति चंद्रन पर) पूरा भरोसा है. सुनवाई से अलग होने की कोई जरूरत नहीं है. आप फैसला कर सकते हैं. प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ”मेरे भाई (न्यायमूर्ति चंद्रन) को फैसला करने दीजिए. इस मामले को उस पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करें, जिसका हिस्सा न्यायमूर्ति चंद्रन नहीं हैं. अब इस याचिका पर दूसरी बेंच के समक्ष सुनवाई होगी. शुरुआत में याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने चयन प्रक्रिया की वैधता पर सवाल उठाया.”
कुलपतियों को नियुक्त किये जाने का यह तरीका
कुलपतियों को नियुक्त किये जाने का यह तरीका है तो भविष्य में क्या होगा यह सोचकर ही मैं कांप उठता हूं. उन्होंने कहा कि नतीजे दो अहम वोटों के कारण प्रभावित हुए, जिनमें से एक वोट निवर्तमान कुलपति का भी था. सिब्बल ने कहा, ‘‘अगर उन दो वोटों को छोड़ दिया जाए तो उन्हें केवल 6 वोट ही मिलते. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने इस दलील का विरोध किया और खातून की नियुक्ति की ऐतिहासिक प्रकृति पर जोर दिया. उन्होंने दलील दी यह आंशिक रूप से चयन और आंशिक रूप से चुनाव है. उच्च न्यायालय भले ही हमारे चुनाव संबंधी तर्क से सहमत न हो, लेकिन उसने उनकी नियुक्ति को बरकरार रखा. उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता ने प्रोवोस्ट (डीन के समकक्ष पद) जैसी संबंधित नियुक्तियों को चुनौती नहीं दी थी.
कुलपति को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने से बचना चाहिए
हालांकि, प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि आदर्श स्थिति में कुलपति को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने से बचना चाहिए था. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कॉलेजियम के फैसलों में भी, अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो हम खुद को (प्रक्रिया से) अलग कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें: INDIA Bloc VP Candidate: आज उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगा इंडिया गठबंधन? रेस में हैं ये 3 नाम