Attempt to kidnap a girl in Taranagar | तारानगर में युवती के अपहरण का प्रयास: पिता-भाई पर गाड़ी…

तारानगर में युवती के अपहरण का प्रयास करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन थाने के सामने बैठ गए।
चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र के देगवास में एक युवती के अपहरण करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बदमाशों ने घर के सामने से युवती का अपहरण करने का प्रयास किया। इस दौरान बचाव में आए युवती के पिता और भाई पर आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी।
.
घायल पिता-पुत्र को तारानगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग थाने पहुंच गए। आक्रोशित महिलाओं ने थाने में धरना दे दिया। पुलिस द्वारा थाने से बाहर जाने को कहने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर महेश बेनीवाल, अनिल और अमित बेनीवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार सुबह भी पीड़ित परिवार थाने के सामने धरने पर बैठा है। परिवार का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, धरना जारी रहेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।