राष्ट्रीय

Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी ने बिहार में किसको दी फ्लाइंग किस, मुस्कान से जीता सबका दिल

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा चल रही है, जिसमें वो रोजाना अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में नवादा पहुंचे राहुल गांधी ने एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज से सबका ध्यान खींच लिया.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थकों ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए तो राहुल ने ना केवल अपनी गाड़ी रुकवाई, बल्कि BJP समर्थकों की ओर मुस्कुराते हुए उन्हें फ्लाइंग किस देकर सबको चौंका दिया. 

राहुल गांधी का दिलचस्प अंदाज
राहुल गांधी के इस अनपेक्षित प्यार भरे जवाब ने नारे लगाने वाले बीजेपी समर्थकों को भी शांत कर दिया और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखर गई. कांग्रेस नेता की इस दिलचस्प प्रतिक्रिया ने न केवल माहौल को हल्का किया, बल्कि BJP कार्यकर्ताओं के जोश को भी ठंडा कर दिया.

वोटर अधिकार यात्रा में तेजस्वी यादव भी मौजूद
राहुल गांधी की इस खास तस्वीर ने सियासी गलियारों में एक नई चर्चा छेड़ दी है, जहां राहुल की इस अनोखी शैली को लेकर आमजन भी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. क्या यह राहुल गांधी का नया सियासी दांव है, या फिर उनकी सहजता का एक और उदाहरण? यह तस्वीर निश्चित रूप से बिहार की सियासत में एक यादगार लम्हा बन गई है.

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा तीसरे दिन तय समय से देरी से शुरू हुई. राहुल गांधी ने सोमवार को औरंगाबाद का दौरा किया था. वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई नेता मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें 

‘संसद को बताए बिना जवाहर लाल नेहरू ने 86 करोड़ रुपए पाकिस्तान को दे दिए’, NDA मीटिंग में बोले पीएम मोदी



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button