Amazon या Flipkart! कहां ज्यादा सस्ता मिलेगा Google Pixel 9 Pro XL, जानें कितनी होगी बचत

भारत में गूगल पिक्सेल 9 प्रो XL को 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. फिलहाल फ्लिपकार्ट पर यह फोन 1,04,999 रुपये में उपलब्ध है यानी सीधा 20 हजार रुपये की कटौती. इतना ही नहीं, अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करते हैं तो अतिरिक्त 20 हजार रुपये की बचत भी की जा सकती है. इसके अलावा, अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके ग्राहक और ज्यादा डिस्काउंट पा सकते हैं.
वहीं, दूसरी ओर अमेज़न पर गूगल पिक्सेल 9 प्रो XL और भी किफायती दाम में उपलब्ध है. यहां फोन का 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1,24,999 रुपये की जगह सिर्फ 99,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी ग्राहकों को इस पर सीधा 20% का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि खरीदारी के समय यह देखना जरूरी है कि ऑफर किस बैंक कार्ड या पेमेंट मोड पर लागू हो रहा है. इसके अलावा, अमेज़न पर भी एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर ग्राहक अपनी कुल कीमत और कम कर सकते हैं.
फीचर्स की बात करें तो गूगल पिक्सेल 9 प्रो XL में 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1344 x 2992 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. कैमरा सेटअप इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है.
फोन के बैक पैनल पर 50MP OIS सपोर्ट वाला मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड लेंस और 48MP टेलीफोटो लेंस मिलता है जो 5x ऑप्टिकल जूम तक सपोर्ट करता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 42MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
यह फ्लैगशिप डिवाइस गूगल के लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है, जो इसे स्मूद परफॉर्मेंस और तेज प्रोसेसिंग पावर देता है. बैकअप के लिए फोन में 5060mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Apple iPhone 16 पर भी जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. बता दें कि iPhone 16 के 128GB वेरिएंट की असल कीमत 79,900 रुपये है. लेकिन यहां इस फोन पर 12 प्रतिशत की छूट मिल रही है जिसके बाद आप इसे महज 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा यहां आपको बैंक ऑफर भी मिल जाएंगे जिसके बाद आपको करीब 3500 रुपये की छूट अतिरिक्त मिल जाएगी.
Published at : 19 Aug 2025 12:39 PM (IST)