राज्य

Family get-together of Jaipur Silver Association | जयपुर सिल्वर एसोसिएशन का पारिवारिक स्नेह…

जयपुर सिल्वर एसोसिएशन की ओर से सीकर रोड स्थित एक रिसोर्ट में पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2 बजे से हुई। इस आयोजन में परिवारों के लिए अलग-अलग गतिविधियां रखी गईं, जिनमें खेलकूद, कपल गेम, चिल्ड्रन गेम, स्विमिं

.

शाम को माहौल और भी खुशनुमा हो गया जब लाइव बैंड ने अपनी परफॉर्मेंस दी। संगीत और मनोरंजन के बीच बच्चों और बड़ों ने एक साथ मिलकर परिवार और समाज के बीच आपसी जुड़ाव का आनंद लिया।

स्नेह मिलन समारोह के दौरान पारिवारिक सदस्यों के बीच गेम्स की कई गतिविधियां आयोजित की गई।

उपमुख्यमंत्री ने किया विजेताओं का सम्मान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रहे। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जयपुर में व्यापार की अपार संभावनाएं हैं। राइजिंग राजस्थान जैसे आयोजनों से प्रदेश में बड़े स्तर पर निवेश आ रहा है। सिल्वर एसोसिएशन का यह आयोजन पारिवारिक समरसता के साथ व्यापारिक दृष्टि से भी प्रशंसनीय है। व्यापार के साथ परिवार के लिए समय निकालना और आपसी मेलजोल को बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है।

छोटे बच्चों के लिए स्विमिंग और कई चिल्ड्रन गेम्स हुए

इनडोर के साथ आउटडोर गेम्स में दिखा उत्साह

स्नेह मिलन में बच्चों और युवाओं के लिए क्रिकेट मैच, स्विमिंग और चिल्ड्रन गेम्स हुए, वहीं महिलाओं और कपल्स के लिए तंबोला हाउजी और कपल गेम्स आयोजित किए गए। विजेताओं को मंच पर बुलाकर ट्रॉफी और पुरस्कार दिए गए। पूरे आयोजन में पारिवारिक माहौल और आपसी सहयोग की भावना स्पष्ट झलकी।

इनडोर के साथ आउटडोर गेम्स में आपसी जुड़ाव का आनंद लिया।

आयोजन का उद्देश्य पारिवारिक मेलजोल और आपसी सहयोग को मजबूत करना

कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन अध्यक्ष उज्ज्वल अग्रवाल (डेरेवाला) की अगुवाई में हुआ। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य व्यापारिक गतिविधियों के साथ पारिवारिक मेलजोल और आपसी सहयोग को मजबूत करना है। संयोजक के रूप में अशोक माहेश्वरी, सुरेश जैन, सुनील अग्रवाल, राजेश राणा, अभिषेक गोयल, सत्यनारायण बंसल, राजकुमार सोनी, मनीष खूटेटा, मनोज पंसारी, विशाल सोनी (विक्की) और राकेश बब्बर ने जिम्मेदारी निभाई।

कार्यक्रम का आयोजन जयपुर सिल्वर एसोसिएशन और संयोजकों की ओर से किया गया।

एसोसिएशन की कार्यकारिणी से अध्यक्ष उपाध्यक्ष अभिनीत बूचरा और अभिषेक बंसल, सचिव राहुल गंगवाल (जैन), कोषाध्यक्ष दीपेश गोयल, डिजिटल और इनोवेशन सचिव करण बूचरा, संयुक्त सचिव मनन सोगानी, संयुक्त कोषाध्यक्ष निशांत विजयवर्गीय, संगठन सचिव शुभम अग्रवाल और कुणाल खूटेटा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button