Monday Box Office Collection: मंडे टेस्ट में कौन सी फिल्म हुई पास कौन सी फेल? यहां है थिएटर में…

सिनेमाघरों में इन दिनों एक्शन थ्रिलर से लेकर रोमांटिक और माइथोलॉजिकल फिल्में लगी हुई हैं. जिन्हें देखने के लिए दर्शकों में भी होड़ मची हुई है. इनमें कुली से लेकर वॉर 2, महावतार नरसिम्हा और सैयारा शामिल हैं. वहीं मंडे टेस्ट में इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा. किसने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया. चलिए यहां पूरी डिटेल जानते हैं.
‘वॉर 2’ पहले मंडे कितना किया कलेक्शन?
अयान मुखर्जी निर्देशित 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी ने अहम रोल प्ले किया है. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म ने चार दिन के एक्स्टेंटेड ओपनिंग वीकेंड पर दमदार कलेक्शन किया. हालांकि पहले मंडे में ‘वॉर 2’ का हाल खराब हो गया और ये सिंगल डिजीट में सिमट गई. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन यानी पहले मंडे को 8.4 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘वॉर 2’ की 5दिनों की कुल कमाई अब 183.17 करोड़ रुपये हो गई है.
‘कुली’ ने पहले मंडे कितना किया कलेक्शन?
14 अगस्त को वॉर 2 के साथ बड़े पर्दे पर रजनीकांत स्टारर कुली भी रिलीज हुई थी. ‘कुली’ को दर्शको से खूब प्यार मिला है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही ‘वॉर 2’ पर बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि मंडे टेस्ट में की की कमाई का ग्राफ भी काफी नीचे आ गया है लेकिन तब भी इसने वॉर 2 से ज्यादा ही कलेक्शन किया है. बता दें कि सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंडे को 12.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘कुली’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 206.65 करोड़ रुपये हो गई है.
महावतार नरसिम्हा ने कितनी की चौथे मंडे कमाई?
एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा दर्शकों को चौथे हफ्ते में भी खूब पसंद आ रही है और इसी के साथ इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस भी पहुंच रही है और ये करोड़ों में कमाई कर रही है. रिलीज के चौथे संडे यानी 24वें दिन इसने 8.15 करोड़ कमाए थे. वहीं अब चौथे मंडे यानी 25वें दिन सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक इसने 2.25 करोड़ का कारोबार किया. इसी के साथ महावतार नरसिमहा की 25 दिनों की कुल कमाई अब 212.75 करोड़ रुपये हो गई है.
सैयारा ने कितना किया मंडे को कलेक्शन?
सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की लव स्टोरी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. हालांकि 18 जुलाई को रिलीज हुई ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर विदा लेने को मूड में आ चुकी है. बता दें कि सोमवार को इस फिल्म ने महज 17 लाख रुपये कमाए.