बॉम्बे हाईकोर्ट में नौकरी का मौका, भरे जाएंगे इतने पद, लाखों में मिलेगी सैलरी

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक (Graduate) की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होना आवश्यक है.
इसके अलावा कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान भी जरूरी है, ताकि उम्मीदवार कोर्ट से जुड़े दस्तावेजों और कामकाज को आसानी से संभाल सकें.
बॉम्बे हाईकोर्ट की इस भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 38 साल रखी गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को शानदार वेतन पैकेज मिलेगा. जानकारी के अनुसार, असिस्टेंट पद के लिए सालाना 2 लाख रुपये से ज्यादा का पैकेज तय किया गया है. इतना ही नहीं, समय-समय पर प्रमोशन और अन्य भत्तों का भी लाभ मिलेगा.
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम सूची में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को ही असिस्टेंट पद पर नियुक्ति मिलेगी.
उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से बॉम्बे हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. आवेदन करते समय उम्मीदवारों को सावधानी बरतनी होगी क्योंकि फॉर्म में की गई छोटी सी गलती भी रिजेक्शन का कारण बन सकती है.
Published at : 19 Aug 2025 09:53 AM (IST)