राज्य

143 ration shops will be allotted in Ajmer district | अजमेर में राशन डीलर बनने का मौका: 143…

अजमेर में नई बनी और खाली चल रहीं राशन की 143 दुकानों का आवंटन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने पात्र लोगों से इनके लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक की उम्र 21 से 45 साल के बीच हो।

.

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया- शहरी क्षेत्र में आवेदक का उसी वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्र में उसी पंचायत के किसी गांव अथवा वार्ड का निवासी होना आवश्यक है। आवेदक के एक जनवरी 2015 के बाद 2 से अधिक संतान नहीं हों।

इसके अलावा स्नातक एवं कम्प्यूटर में राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड अथवा अन्य समकक्ष सरकारी संस्थान का तीन माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए।

कहां कितनी दुकानें आवंटित होंगी, यहां देखें…

अजमेर सिटी क्षेत्र

  • अजमेर शहर में अनारक्षित वर्ग वार्ड संख्या 2, वार्ड संख्या 10, वार्ड संख्या 12, वार्ड संख्या 13 के लिए 2-2 दुकानें हैं।
  • वार्ड संख्या 14, वार्ड संख्या 16, वार्ड संख्या 17, वार्ड संख्या 18, वार्ड संख्या 19, वार्ड संख्या 28, वार्ड संख्या 39, वार्ड संख्या 43, वार्ड संख्या 47, वार्ड संख्या 48, वार्ड संख्या 49, वार्ड संख्या 50, वार्ड संख्या 54, वार्ड संख्या 61, वार्ड संख्या 67, वार्ड संख्या 74 एवं महिला आरक्षित वर्ग वार्ड संख्या 9, वार्ड संख्या 12, वार्ड संख्या 17, वार्ड संख्या 38, वार्ड संख्या 46, वार्ड संख्या 58, वार्ड संख्या 66 तथा नवसृजित अनारक्षित वर्ग में वार्ड संख्या एक आजाद नगर हरिभाऊ उपाध्याय नगर ज्ञान विहार कॉलोनी, वार्ड संख्या 26 अजमेर दक्षिण, वार्ड संख्या 30 अजमेर दक्षिण, वार्ड संख्या 53 कल्याणीपुरा अजमेर दक्षिण एवं महिला आरक्षित में वार्ड संख्या 7 छोटी नागफणी, वार्ड संख्या 37 माखुपुरा, वार्ड संख्या 56 नाका मदार एमडीए कॉलोनी के लिए 1-1 दुकानें हैं।

अजमेर ग्रामीण क्षेत्र

  • अजमेर ग्रामीण में अनारक्षित वर्ग भांवता, दौराई, तबीजी, बबायचा, लाडपुरा, अजयसर, गेगल, सराधना (नदी), भूडोल, गुढ़ा, सोमलपुर, हटूण्डी एवं महिला आरक्षित वर्ग दौराई, बबायचा, गुदली, बडल्या, गगवाना, सोमलपुर के लिए 1-1 दुकानें है।
  • अजमेर ग्रामीण में नवसृजित अनारक्षित वर्ग में ग्राम बोराज, ग्राम पंचायत बुबानी तहसील, ग्राम पंचायत तबीजी तहसील एवं महिला आरक्षित में ग्राम हाथीखेड़ा, ग्राम माकड़वाली के लिए 1-1 दुकानें है।
  • पुष्कर में अनारक्षित वर्ग में पुष्कर शहर, नेडल्या, तिलोरा, खोरी एवं महिला आरक्षित वर्ग में गनाहेड़ा तथा नवसृजित ग्राम पंचायत कानस तहसील पुष्कर के लिए 1-1 दुकानें है।

अजमेर जिला क्षेत्र

  • पीसांगन में 13 में से 10 दुकानें अनारक्षित वर्ग में नुरियावास, पीसांगन, गोविन्दगढ़, ब्रिकचियावास, अमरगढ़, नागेलाव, हरिपुरा, धुवाड़िया, रामनगर, पाबुथान तथा 3 महिला वर्ग कैसरपुरा मेवाड़िया, पीसांगन वार्ड संख्या 1 से 5 एवं पीसांगन वार्ड संख्या 21 से 25 के लिए हैं।
  • भिनाय में 9 में से 5 अनारक्षित वर्ग में बडली (दो दुकानें), चावन्डिया, देवपुरा, केरियाखुर्द तथा 4 महिला वर्ग देवलिया कलां, राममालिया, कुम्हारिया, भिनाय के लिए हैं।
  • सरवाड़ में से 9 में 7 अनारक्षित वर्ग में शेरगढ़, सुनारिया, गोपालपुरा, मदनपुरा, भाटोलाव, ताजपुरा, डबरेला तथा 2 महिला वर्ग अरवड़, खीरिया के लिए हैं।
  • टांटोटी 5 में से 4 दुकानें अनारक्षित वर्ग में टांटोटी, कल्याणपुरा, जावला, शोकलिया तथा एक महिला वर्ग मोतीपुरा के लिए है।
  • केकड़ी में 8 में से 5 दुकानें अनारक्षित वर्ग में तसवारिया, भीमडावास, बघेरा, मेवदाकलां, निमोद तथा 3 महिला वर्ग नगरपालिका केकड़ी वार्ड संख्या 9 (नया), देवगांव, बघेरा के लिए हैं।
  • सावर में 7 में से 5 दुकानें अनारक्षित वर्ग में घटियाली (दो दुकानें), सावर, सदारा, बाढ़ का झोपड़ा तथा 2 महिला वर्ग प्रतापपुरा, सावर के लिए हैं।
  • नसीराबाद में 15 में से 8 दुकानें अनारक्षित वर्ग में भवानीखेड़ा प्रथम, मावशिया, राजगढ़ प्रथम, बाघसूरी, लोहरवाड़ा, चैनपुरा, बिठूर द्वितीय, मोतीपुरा तथा 7 महिला वर्ग वार्ड संख्या 6 (पुराना 5), साम्प्रोदा, बिठूर प्रथम, श्रीनगर, तिहारी, बेवंजा, नांदला द्वितीय के लिए हैं।
  • रूपनगढ़ में 3 दुकानें अनारक्षित वर्ग में सिनोदिया, रामनगर, रूपनगढ़ पंचम के लिए है।
  • किशनगढ़ में 11 में से 9 दुकानें अनारक्षित वर्ग में रारी बीती, नोनन्दपुरा, पाटन, टिहरी, नोहरिया, मुण्डोती, पाटन द्वितीय, सरगांव द्वितीय, फलौदा तथा 2 महिला वर्ग उदयपुर खुर्द, कुचील के लिए हैं।
  • अरांई में 3 में से 2 दुकानें अनारक्षित वर्ग में देवपूरी, जोरावरपुरा तथा एक महिला वर्ग सील के लिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button