Alternative arrangements for dilapidated school buildings | जर्जर स्कूल भवनों के लिए वैकल्पिक…

पहली पारी में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल और दूसरी पारी में महात्मा गांधी स्कूल संचालित होगा।
झालावाड़ में पीपलोदी हादसे के बाद स्कूल भवनों की सुरक्षा को लेकर कार्रवाई की जा रही है। खानपुर ब्लॉक के सभी स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है।
.
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पनवाड़ में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सियाराम नागर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें जनप्रतिनिधि, एसडीएमसी और एसएमसी के सदस्य शामिल हुए। राजकीय प्राथमिक स्कूल कालबेलिया बस्ती और महात्मा गांधी स्कूल पनवाड़ के जर्जर भवनों के लिए समाधान निकाला गया है। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पनवाड़ परिसर में दो पारियों में कक्षाएं लगेंगी।
पहली पारी में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल और दूसरी पारी में महात्मा गांधी स्कूल संचालित होगा। पहली पारी सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी साढ़े 12 से शाम 5 बजे तक चलेगी। यह व्यवस्था 20 अगस्त से शुरू होगी।
दोनों स्कूल बिजली, पानी, सफाई और मरम्मत का खर्च अपने-अपने मद से करेंगे। स्कूल संचालन के दौरान किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित स्कूल की होगी। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए जर्जर भवनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।