Tractor-trolley loaded with stones seized Dholpur Rajasthan | पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली…

धौलपुर की सदर थाना पुलिस ने अवैध पत्थर खनन पर कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
धौलपुर की सदर थाना पुलिस ने अवैध पत्थर खनन के मामले में दो अलग-अलग कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अवैध पत्थर से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की है।
.
सदर थाना प्रभारी शैतान सिंह के अनुसार, पहली कार्रवाई में पुलिस ने पूर्व में फरार हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। रजई का पूरा निवासी दिलीप सिंह (32) और नगर का पूरा निवासी विजय (30) को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आरोपी 1 अगस्त और 8 जून को पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गए थे।
दूसरी कार्रवाई डीएसटी टीम प्रभारी प्रेम सिंह की सूचना पर की गई। पचगांव चौकी प्रभारी सुरेश चंद और उनकी टीम ने अवैध पत्थर से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।