राज्य

3 smugglers arrested with illegal liquor | अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार: 33600 बीयर की…

पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

हनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में पंजाब से लाई गई अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने 2800 पेटी अवैध बीयर जब्त की है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो ट्रक जब्त कर तीन आरोपियों को गि

.

पहली कार्रवाई में एसआई ज्योति और उनकी टीम ने भारतमाला एक्सप्रेस-वे कोहला के पास से एक ट्रक को रोका। ट्रक से बीयर की 1400 पेटियां बरामद की गईं। इनमें कुल 16,800 बोतलें थी। पुलिस ने जैसलमेर के दो आरोपियों जाकब खान (35) और सायर (24) को गिरफ्तार किया।

दूसरी कार्रवाई में एएसआई सोहनलाल और उनकी टीम ने कोहला से गुरुसर जाने वाले कच्चे रास्ते पर भारतमाला एक्सप्रेस-वे के पास से एक ट्रक पकड़ा। इस ट्रक से बीयर की 1400 पेटियां (16,800 बोतलें) बरामद हुईं। इस मामले में बाड़मेर के खेराजराम (42) को गिरफ्तार किया गया।

दोनों मामलों में राजस्थान आबकारी एक्ट की धारा 19/54 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की जांच रावतसर थाने के थानाधिकारी रामचंद्र कस्वा कर रहे हैं। इन कार्रवाइयों में जिला विशेष टीम सेक्टर हनुमानगढ़ का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button