खूबसूरती में अपनी मामी ऐश्वर्या को टक्कर देती हैं नव्या नवेली नंदा, ये 10 तस्वीरें हैं सबूत

नव्या के पार्टी लुक्स किलर होते हैं. इस लुक में वो रेड टॉप और ब्लैक लेदर जैकेट पहने दिख रही हैं. नव्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
नव्या का फैशन स्टेटमेंट कमाल है. हर कोई इसे फॉलो करना चाहता है. स्ट्रेपलेस मिनी ड्रेस में वो कहर ढा रही हैं.
नव्या इस इंडो वेस्टर्न ड्रेस में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं. रेड साड़ी और हैवी ब्लाउज को उन्होंने लाइट मेकअप और मिडिल पार्टेड हेयर स्टाइल से कंप्लीट किया है.
नव्या सूट में गॉर्जियस लगती हैं. इस येलो सूट में उनका सादगीभरा अंदाज दिख रहा हैं. लॉन्ग ईयररिंग्स उनके लुक को निखार रहे हैं.
जब भी नव्या साड़ी पहनती हैं तो लाइमलाइट चुरा लेती हैं. मिनिमल मेकअप और रेड साड़ी उन पर जंच रहा है. नव्या की मुस्कान लुक को और बढ़ा रही हैं.
इस व्हाइट लहंगे में नव्या का रॉयल लुक देखने को मिला है. उन्होंने हैवी जूलरी कैरी की और बालों में गजरा लगाया.
नव्या बॉस लेडी हैं. उनके फॉर्मल लुक तो छाए रहते हैं. इस ब्लैक सूट में वो बहुत ग्लैमरस लग रही हैं.
ग्रे सूट में भी वो खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ब्राउन जूती के साथ लुक कंप्लीट किया. साइड पार्टेड हेयरस्टाइल उन पर खूब फबती हैं.
नव्या पर ब्लैक लुक काफी फबता है. शॉर्ट हेयर लुक उनकी पर्सनैलिटी को इंहेंस कर रहा है. नो मेकअप लुक में वो कमाल लग रही हैं.
नव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट देती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर
Published at : 19 Aug 2025 10:21 AM (IST)
Tags :