मनोरंजन

‘मिस यूनिवर्स इडिया 2025’ का खिताब जीतने वाली मनिका विश्वकर्मा कौन हैं? जानें उनके बारे में…

18 अगस्त को पिंक सिटी जयपुर में राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीत लिया. उन्हें ये ताज पिछले साल की विनर रहीं रिया सिंहा ने पहनाया. वहीं मनिका अब इस नवंबर में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. वहीं यूपी की तान्या शर्मा फर्स्ट रनर अप रहीं, जबकि महक ढींगरा और अमीषी कौशिक क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं.

कौन हैं मनिका विश्वकर्मा?
मनिका राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली हैं और वर्तमान में दिल्ली में रहती हैं, जहां वह राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में अपना लास्ट ईयर पूरा कर रही हैं. 23 साल की मनिका ने अपनी ब्यूटी पेजेंट की शुरुआत 2024 में मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीतकर की थी. अपनी ब्यूटी पेजेंट के अचीवमेंट के अलावा, मनिका न्यूरोनोवा की फाउंडर हैं, जो समाज में न्यूरोडायवर्जनेस के परसेप्शन को बदलने के लिए डेडिकेटेड इनिशिएटिव है.

 


मनिका ने विदेश मंत्रालय के अंडर बिम्सटेक सेवोकॉन में भारत को रिप्रेजेंट किया है. उन्हें ललित कला एकेडमनी और जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स जैसे प्रेसटीजियस इंस्टीट्यूट्स द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. इसके अलावा वह एक प्राउड एनसीसी ग्रेजुएट हैं. साथ ही  वह ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं और पेंटिंग में भी उन्हें महारत हासिल है.

 


मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 पेजेंट जीतने पर मनिका ने क्या कहा?
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतने के बाद  मनिका विश्वकर्मा थोड़ा इमोशनल भी हो गईं. इस दौरान एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “… यह एहसास बहुत ही अमेजिंग है. यह सफ़र अद्भुत रहा है. मैं अपने मेंटर्स, अपने टीचर्स, अपने पेरेंट्स, अपने दोस्तों और अपने परिवार का हर चीज़ के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मेरा टारगेट भारत को बेस्ट रिप्रेजेंट करना और ताज अपने घर लाना है…”

 

मनिका विश्वकर्मा ने अपने सफर को लेकर क्या कहा?
अपने सफ़र पर बात करते हुए मनिका ने कहा, “मेरा सफ़र मेरे होमटाउन गंगानगर से शुरू हुआ. मैं दिल्ली आई और ब्यूटी पेजेंट की तैयारी की. हमें खुद में आत्मविश्वास और साहस जगाने की ज़रूरत है. इसमें सभी ने बड़ी भूमिका निभाई. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे वो बनाया जो मैं आज हूं, कंप्टीशन सिर्फ़ एक फील्ड नहीं है, यह अपनी ही एक दुनिया है जो इंसान के कैरेक्टर का निर्माण करती है.”

ये भी पढ़ें:-‘परिणीता’ के प्रीमियर पर व्हाइट साड़ी में रेखा ने लूटा दिलों का करार, दिग्गज अभिनेत्री की खूबसूरती पर मर मिटे फैंस



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button