Pew Research Survey 2025: महिलाएं या पुरुष भारत को लेकर किसकी सोच पॉजिटिव? 24 देशों के सर्वे से…

अमेरिकी थिंक-टैंक प्यू रिसर्च सेंटर ने 8 जनवरी से 26 अप्रैल, 2025 के बीच एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय सर्वे किया. इसमें दुनिया के 24 देशों के लोगों से भारत के बारे में राय पूछी गई. सर्वे में 47% लोगों की भारत के प्रति सकारात्मक राय, 38% लोगों की नकारात्मक राय, जबकि 13% लोगों ने कोई राय नहीं दी. इस तरह से वैश्विक स्तर पर भारत की छवि अभी भी पॉजिटिव दिशा में है. इस सर्वे में एक दिलचस्प बात भी सामने आई. 24 में से आधे देशों में महिलाओं की तुलना में पुरुषों ने भारत के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखा.
जापान के 65 फीसदी, नीदरलैंड के 54 फीसदी, जर्मनी के 63 फीसदी, अर्जेनटीना के 33 फीसदी, पॉलैंड के 40 फीसदी और हंगरी के 49 फीसदी पुरुष भारत के प्रति पॉजिटिव सोच रखते हैं, जबकि इन देशों में महिलाओं की राय पुरुषों के मुकाबले भारत को लेकर कम पॉजिटिव है.
भारत की छवि पर वैश्विक घटनाओं का असर
यह सर्वेक्षण उस समय हुआ जब पाकिस्तान ने 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला किया था. साथ ही, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की थी. इन घटनाओं ने भारत की छवि पर गहरा असर डाला. जहां कुछ देशों ने भारत को एक मजबूत शक्ति और स्थिर लोकतंत्र के रूप में देखा, वहीं कुछ देशों ने राजनीतिक विवादों और क्षेत्रीय संघर्षों के कारण नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया.
भारत की वैश्विक छवि
भारत की छवि लगातार विकसित हो रही है. इसकी आर्थिक प्रगति, तकनीकी उपलब्धियां और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बढ़ती भागीदारी भारत को एक बड़े वैश्विक खिलाड़ी के रूप में स्थापित करती है. सकारात्मक संकेत के लिहाज से देखें तो भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था, आईटी क्षेत्र, अंतरिक्ष मिशन और युवा जनसंख्या दुनिया में देश को मजबूती स्थिति में रखती है. भारत हमेशा से अपने हक के लिए खड़ा रहा है. इसका उदाहरण ऑपरेशन सिंदूर में देखने को मिला, जब भारत ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए और बाद में पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की करतूतों को सबूत के साथ पेश किया. इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ लगाने के बाद भी भारत अमेरिका के सामने नहीं झुक रहा है.