राष्ट्रीय

India Block VP Candidate: आज उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगा इंडिया गठबंधन?…

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है, लेकिन विपक्षी इंडिया गठबंधन की तरफ से अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा बाकी है. सूत्रों की मानें तो आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन का साझा उम्मीदवार मैदान में उतरेगा.

इसे लेकर आज सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बुलाई गई है. उम्मीद है कि बैठक के बाद आधिकारिक तौर पर उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाएगा.

किन नामों पर विपक्ष कर रहा चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, इंडिया ब्लॉक के टॉप लीडर कई नामों पर चर्चा कर रहे हैं. इनमें इसरो के पूर्व वैज्ञानिक मैलस्वामी अन्नादुरई का नाम भी शामिल है, जिन्होंने चंद्रयान-1 परियोजना की अगुवाई की थी. विपक्ष चाहता है कि इस चुनाव को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई के रूप में पेश किया जाए. खबरों की मानें तो जिन नामों पर चर्चा हो रही है उनमें एक नाम तमिलनाडु से डीएमके के सांसद तिरुचि सिवा का भी है.

इसके अलावा, महात्मा गांधी के परपोते और इतिहासकार तुषार गांधी का नाम भी शुरुआती चर्चा में आया है, ताकि यह चुनाव बीजेपी के खिलाफ एक वैचारिक संघर्ष के रूप में दिखाया जा सके. साथ ही महाराष्ट्र से एक दलित बुद्धिजीवी के भी नाम पर इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में विचार किया जा रहा है.

पीएम मोदी से मिले राधाकृष्णन
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन सोमवार को दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया. दिल्ली पहुंचने के बाद राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें

Weather Today: दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, यूपी से बिहार तक भारी बारिश, कहां कितनी ‘आफत’, जानें ताजा मौसम अपडेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button