बिजनेस

Stock Market BSE Sensex NSE Nifty LIVE Update | 19 August 2025 | सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 81,400…

मुंबई5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 19 अगस्त को सेंसेक्स 150 अंक ऊपर 81,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 40 अंक की तेजी है, ये 24,900 पर है।

सेंसेक्स के 13 शेयरों में तेजी और 17 में गिरावट है। रिलायंस और NTPC 1% चढ़े हैं। HCL टेक और मारुति के शेयरों में गिरावट है।

निफ्टी के 50 में से 21 शेयरों में तेजी और 29 में गिरावट है। NSE के मीडिया, मेटल इंडेक्स में तेजी है। ऑटो, IT, फार्मा और रियल्टी फिसले हैं।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.14% गिरकर 43,652 पर और कोरिया का कोस्पी 0.45% नीचे 3,162 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.068% ऊपर 25,194 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.33% ऊपर 3,740 पर कारोबार कर रहा है।
  • 18 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.076% गिरकर 44,912 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.031% चढ़कर 21,630 पर और S&P 500 0.010% नीचे 6,449 पर बंद हुए।

18 अगस्त को DIIs ने ₹4,104 ​​​​करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे

  • 18 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 550.85 करोड़ और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,103.81 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹23,640.66 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 59,899.09 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹60,939.16 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल बाजार में रही थी बड़ी तेजी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 18 अगस्त को सेंसेक्स 676 अंक (0.84%) चढ़कर 81,274 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 246 अंक (1%) की तेजी रही, ये 24,877 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट रही। मारुति सुजुकी के शेयर में 9.13% और बजाजा फाइनेंस में 5.13% की तेजी रही। इसके अलावा, अल्ट्रटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, M&M समेत कुल 15 शेयरों में 1% से 4% तक की तेजी रही।

निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी रही। NSE के ऑटो इंडेक्स 4.18%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 3.38%, रियल्टी 2.17%, फाइनेंशियल सर्विसेज 2.11% और मेटल 1.86% चढ़कर बंद हुए। IT, मीडिया और फार्मा में मामूली गिरावट रही।

———————–

ये खबर भी पढ़ें…

1. शेयर बाजार के लिए 21-22 अगस्त की तारीख अहम: बाजार में बड़ा ट्रेंड शिफ्ट दिख सकता है; जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल

शेयर बाजार के लिए 21 और 22 अगस्त की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इन दो दिनों में बाजार में बड़ा ट्रेंड शिफ्ट या मोमेंटम दिख सकता है।

इसके अलावा 18 अगस्त से शुरू होने वाले हफ्ते में अमेरिकी बाजार की चाल, GST रिफॉर्म्स से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

पूरी एनालिसिस पढ़ें…

2. कल से 4 IPO ओपन हो रहे: यह कंपनियां टोटल ₹3,185 करोड़ जुटाएंगी, निवेशक 21 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे

शेयर बाजार में कल यानी 18 अगस्त से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में मेनबोर्ड सेगमेंट के टोटल 5 पब्लिक इश्यू यानी IPO ओपन होंगे। यह 5 कंपनियां IPO से 3,585 करोड़ रुपए जुटाएंगी। इनमें से 4 IPO 19 अगस्त को ओपन और 21 अगस्त को क्लोज होंगे। इन 4 कंपनियों का IPO से 3,185 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।

वहीं मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO 20 अगस्त को ओपन और 22 अगस्त को क्लोज होगा। मंगल इलेक्ट्रिकल इश्यू से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी का IPO के लिए प्राइस बैंड ₹533-₹561 और लॉट साइज 26 शेयर्स का है। इस कंपनी को 2008 में स्थापित किया गया है।

पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button