भारत में शुरू हो गया iPhone 17 का प्रोडक्शन, अगले महीने होना है लॉन्च, जानें फीचर्स और संभावित…
आईफोन के शौकीन लोगों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐपल अगले महीने होने वाले इवेंट में नई आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. लॉन्चिंग से पहले आईफोन 17 मॉडल का भारत में प्रोडक्शन शुरू हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक स्थित फॉक्सकॉन संंयंत्र में इस फोन का प्रोडक्शन किया जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी की चेन्नई स्थित यूनिट में इस मॉडल को बनाया जा रहा है.
भारत में प्रोडक्शन को लेकर कंपनी की है यह प्लानिंग
ऐपल धीरे-धीरे भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ा रही है. 2024-25 में कंपनी ने भारत में आईफोन की करीब 4 करोड़ यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था, जिसे इस साल बढ़ाकर 6 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि भारत में फॉक्सकॉन आईफोन का प्रोडक्शन करती है. कंपनी को 2023 में अप्रूवल मिली थी और उसने सेटअप के लिए 24,000 करोड़ से अधिक का निवेश किया है. जानकारी के लिए बता दें कि भारत के साथ-साथ चीन में भी आईफोन 17 का प्रोडक्शन किया जा रहा है.
अगले महीने लॉन्च हो सकती है आईफोन 17 सीरीज
आईफोन 17 सीरीज को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. इस सीरीज में आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स मॉडल शामिल होंगे. लीक्स पर भरोसा किया जाए तो पता चलता है कि कंपनी इस सीरीज में 256GB बेस स्टोरेज रख सकती है. इसके अलावा इनका वजन कम रखने के लिए इन्हें टाइटैनियम की जगह एल्युमिनियम बॉडी में लाया जा सकता है. इस सीरीज के रियर डिजाइन को अपडेट किया जा रहा है और एक नया फुल-विड्थ कैमरा आईलैंड डिजाइन दिया जाएगा.
क्या रह सकती है अनुमानित कीमत?
बेस स्टोरेज बढ़ाने का सीधा मतलब है कि आईफोन की कीमत पर इसका असर पड़ेगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि आईफोन 17 सीरीज की कीमत 83,300 रुपये से शुरू हो सकती है. इसी तरह प्रो वेरिएंट की कीमतें भी आईफोन 16 सीरीज के मुकाबले बढ़ सकती है. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है.