Voter Rights Yatra pass through Nawada Nalanda Sheikhpura on third day | ‘वोटर अधिकार यात्रा’,…

SIR सरल शब्दों में वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन राहुल गांधी नवादा पहुंचेंगे। फिलहाल उनका काफिला गयाजी के रसलपुर से निकल गया है।
.
राहुल-तेजस्वी का काफिला सुबह करीब साढ़े आठ बजे रसलपुर से निकला, और वजीरगंज प्रखंड होते हुए नवादा सीमा (तुंगी) में एंट्री करेगा। राहुल गांधी मंझवे-बैजनाथपुर गुमटी-हिसुआ बाजार-बस स्टैंड में जनसंवाद करेंगे।
इसके बाद सुबह 9 बजे बस स्टैंड से काफिला निकलेगा और सकरा मोड़-खानपुर-महुली-पुलिस लाइन-सद्भावना चौक जीवन हास्पिटल, पुरानी रजौली बस स्टैंड- लाल चौक- प्रजातंत्र चौक-अंबेडकर पार्क होते भगत सिंह चौक पहुंचेंगे और जनसंवाद करेंगे।
इधर, रसलपुर में कुछ महिलाएं पूजा की थाली, लोटे में जल और नारियल लेकर राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचीं, लेकिन वो इंतजार ही करती रह गई। राहुल का काफिला नवादा के लिए निकल गया।
वारिसलीगंज में राहुल गांधी और अन्य नेता पटेल चौक पर करेंगे जनसंवाद
नवादा में शाम 4 बजे राहुल गांधी खरांठ मोड़ से होते हुए वारिसलीगंज-चंदन चौक, थाना मोड-जयप्रकाश नारायण मोड-गुमटी रोड-पटेल चौक पर जनसंवाद करेंगे। वो शाम 5 बजे शेरपुर मोड-सरकट्टी मोड-शाहपुर मोड (ग्राम महरथ) होते हुए बरबीघा के लिए निकल जाएंगे।
ये शेड्यूल कांग्रेस की ओर से जारी की गई है।
‘चुनाव आयोग पर सख्त कार्रवाई होगी’
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सोमवार की शाम गयाजी में सभा की। इस दौरान राहुल गांधी ने संविधान लोगों को दिखाया और कहा, ‘ये भारत माता का संविधान है। इसमें 3 हजार साल पुरानी आवाज है। जब ये लोग वोट चोरी करते हैं तो संविधान की आत्मा पर आक्रमण करते हैं। इस संविधान को कोई नहीं मिटा सकता।’
राहुल गांधी ने कहा कि, ‘अगर चुनाव आयोग ने सही काम नहीं किया तो सख्त कार्रवाई होगी।’
तेजस्वी बोले- CEC हलफनामा दें
वहीं तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा, ‘पीएम मोदी को गया में अपने कामों का हिसाब देना होगा।’ तेजस्वी ने कहा, टराजनीतिक दलों से शपथ पत्र मागने वाले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को ही हलफनामा देना चाहिए।’
‘CEC को एफिडेविट देना चाहिए कि वो रिटायरमेंट के बाद केंद्र सरकार की ओर से दिया जाना वाला कोई लाभ का पद नहीं लेंगे। उन्हें ये भी शपथ पत्र देना चाहिए कि वे रिटायर होने के बाद विदेश नहीं भागेंगे।’
गयाजी में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव।
गयाजी में राहुल की यात्रा देखने पहुंचे शख्स को आया हार्ट अटैक, मौत
वोट अधिकार यात्रा के दौरान सोमवार को पंचानपुर में शिवनारायण पासवान (58) की मौत हो गई। शिवनारायण राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देखने पहुंचे थे।
राजद के संगठन जिला सचिव राम कुमार यादव ने बताया कि ‘शिवनारायण पासवान यात्रा के दौरान भीड़ में अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाया और टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर का कहना है कि शिवनारायण पासवान की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
बैंगन की भुजिया और लिट्टी खाई
गयाजी के डबूर में राहुल गांधी का काफिला लंच के लिए रुका था। खाने की थाली में रोटी, चावल, दाल, मिक्स वेज और पनीर की सब्जी जैसे कई व्यंजन थे, लेकिन राहुल गांधी ने बैंगन की भुजिया और लिट्टी खाई। मिनरल वाटर की जगह घड़े का पानी पिया। गयाजी से मंगवाई गई स्पेशल आइसक्रीम भी उनके लंच का हिस्सा रही। खाने के बाद करीब एक घंटे तक उन्होंने कैंप में आराम किया।
गयाजी में राहुल की यात्रा को लेकर युवाओं में क्रेज दिखा। लोग राहुल-तेजस्वी को देखने के लिए बसों की छत और पेड़ पर चढ़ गए। इस दौरान दोनों पार्टी के समर्थकों और पुलिस में हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।
युवाओं का कहना है, ‘हमलोग राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देखने आए हैं। उनसे उम्मीद है। बिहार में वैसे तो बस पेपर लीक हो रहा है।’
‘वोटर अधिकार यात्रा’ की कुछ तस्वीरें….
औरंगाबाद होते हुए राहुल का काफिला गयाजी पहुंचा। खुली जिप में राहुल के साथ तेजस्वी भी हैं।
राहुल-तेजस्वी को देखने के लिए लोग बस की छत और पेड़ पर चढ़ गए।
भीड़ को कंट्रोल करने के दौरान समर्थकों और पुलिस वालों में धक्का-मुक्की हुई।
तेजप्रताप ने राहुल गांधी और तेजस्वी की यात्रा पर खड़े किए सवाल
वहीं तेजप्रताप यादव ने X पर लिखा है, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को ताड़ ताड़ करने निकले हैं।
क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।
मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आस पास के जयचंदों से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।
औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में की पूजा
इससे पहले सोमवार सुबह राहुल गांधी औरंगाबाद के देव पहुंचे। जहां सूर्य मंदिर में राहुल गांधी ने पूजा की। दंडवत द्वार से राहुल गांधी मंदिर के अंदर गए। गर्भ गृह में पहुंचे, हाथों में फूल लेकर संकल्प किया फिर पूजा की। भगवान के आगे माथा टेका।
करीब 5 मिनट बाद गर्भ गृह से बाहर निकले तो ललाट पर तिलक, गले में माला और कंधे पर गुलाबी चुनरी थी। उसके बाद उन्होंने जल चढ़ाकर मंदिर की परिक्रमा भी की।
गर्भ गृह के बाहर लगे बड़े से घंटे को बजाया और पुजारी से मंदिर का इतिहास भी जाना। इस दौरान तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी साथ रहे, उन्होंने भी पूजा की।
मंदिर में पूजा-परिक्रमा करने के बाद राहुल दंडवत द्वार से बाहर निकले और उनका काफिला रफीगंज के लिए रवाना हो गया।
देव सूर्य मंदिर में पूजा की कुछ तस्वीरें…
देव सूर्य मंदिर में पूजा के बाद माथा टेकते राहुल गांधी।
राहुल के साथ-साथ तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने भी सूर्य मंदिर में पूजा की।
पूजा करने के बाद राहुल ने मंदिर की घंटी भी बजाई। राहुल के साथ मुकेश सहनी भी मौजूद रहे।
—————–
ये खबर भी पढ़ें