अन्तराष्ट्रीय

Pew Research Survey 2025: भारत को लेकर क्या सोचती है दुनिया? 24 देशों के सर्वे में बड़ा खुलासा,…

भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों में से एक है. विश्व भर में इसकी पहचान एक बेहद ही संतुलित ताकत, कूटनीतिक व्यवहार के तौर पर है. दुनिया के तमाम देश भारत से अच्छे संबंध स्थापित करना चाहते हैं. इसको लेकर भारत भी तत्पर दिखता है. हाल ही में प्यू रिसर्च ने एक सर्वे किया, जिसमें उन्होंने दुनिया के 24 देशों से भारत को लेकर राय मांगी. सर्वे के आधार पर भारत को लेकर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का रवैया सामने आया. प्यू रिसर्च सेंटर ने ये सर्वे 8 जनवरी से 26 अप्रैल, 2025 तक किया है. सर्वे में 24 देशों के लोग भारत के बारे में तुलनात्मक रूप से सकारात्मक नजरिया ज्यादा रखते हैं. 

24 देशों में से 47% लोगों की भारत के बारे में राय सकारात्मक है, जबकि 38% लोगों की सोच निगेटिव दिखाई दी. अन्य 13% लोगों की कोई राय नहीं है. यह सर्वेक्षण अप्रैल में कश्मीर में पर्यटकों पर हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद 26 अप्रैल तक किया गया है. इस लिस्ट में अमेरिका के 49 फीसदी लोग भारत के प्रति सकारात्मक नजरिया रखते हैं, जबकि कनाडा और यूके के लोग क्रमानुसार 47 और 60 फीसदी सकारात्मक हैं.

रिसर्च में और क्या हुआ खुलासा

सर्वेक्षण किए गए लगभग आधे देशों में भारत के प्रति सकारात्मक रवैया ज़्यादा है. केन्या, यूनाइटेड किंगडम और इजरायल की राय भारत के प्रति काफी अनुकूल है, जहां दस में से 6 या उससे ज़्यादा लोगों का कहना है कि उनकी भारत के प्रति पॉजिटिव राय है. जर्मनी, जापान, इंडोनेशिया और नाइजीरिया में भी बहुसंख्यक लोगों का कहना है कि उनका भारत के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण है. तुर्किए और ऑस्ट्रेलिया के आधे से ज़्यादा लोगों का कहना है कि वे भारत के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं.

अर्जेंटीना और ब्राज़ील में भी निगेटिव सोच ज़्यादा है. अमेरिका और दक्षिण कोरिया सहित कुछ देशों में भारत के बारे में राय लगभग बराबर बंटी हुई है. दक्षिण अफ्रीका में सर्वे में भाग लेने वालों ने आमतौर पर भारत के बारे में अधिक आलोचनात्मक विचार व्यक्त किए हैं, वहीं 46% लोगों ने कहा कि उनके विचार सकारात्मक हैं. 

ये भी पढ़ें: खत्म होगी जंग! जेलेंस्की संग मीटिंग के बाद बोले ट्रंप- ‘बहुत खुश हूं, मैंने रूस के राष्ट्रपति को फोन किया, जल्द…’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button