राज्य

Rajasthan Kota Vigyan Nagar Police Station Thieves robbed the tenant’s room, woman Anita went…

कमरे का सामान चोरी कर फरार होते दो चोर

शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में दो चोरों ने मकान के अंदर रह रहे किराएदार को बनाया निशाना। कमरे का ताला तोड़ कर अलमारी के अंदर से सोने की ज्वेलरी नगदी और अन्य सामान लेकर चोर फरार हो गए। चोरी किया घटना पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो

.

पीड़िता अनीता ने बताया कि मैं विज्ञान नगर इलाके में एक मकान में किराए पर रहती हूं। में 14 अगस्त को अपने बेटे के घर रायपुरा इलाके में गई थी। सोमवार की रात को घर आई तो अपने कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी के अंदर से लॉकर तोड़कर सोने की चेन और अंगूठी भी गायब थी, और कुछ नगदी रुपए भी गायब थे।

उन्होंने बताया कि दो चोरों ने सोमवार की रात करीब 2 बजे इस पूरी घटना को अंजाम दिया। चोरों ने कमरे से गैस सिलेंडर की टंकी एग्जॉस्ट फैन भी चोरी करके ले गए। पास ही के मकान में लगे सीसीटीवी में चोर आते हुए नजर आ रहे हैं। इसकी शिकायत विज्ञान नगर पुलिस थाने में दर्ज करवा दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button