Google Pixel 10 Pro Fold के स्पेसिफिकेशन्स हो गए लीक! अभी जान लीजिए कौन से फीचर्स मिलने वाले…

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Pixel 10 Pro Fold में नया Tensor G5 प्रोसेसर और Tensor M2 सिक्योरिटी चिप दी जाएगी. फोन में एक शानदार 8.0-इंच OLED मेन डिस्प्ले और 6.4-इंच कवर डिस्प्ले होगा, दोनों ही 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR सपोर्ट और 3000 निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स के साथ. इस वजह से यूज़र्स को स्मूद और क्रिस्टल-क्लियर विजुअल्स का अनुभव मिलेगा.
कैमरा सेटअप की बात करें तो यह डिवाइस एक ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आएगा, जिसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, 10.5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10.8MP टेलीफोटो लेंस शामिल होंगे. इसके अलावा 10MP का फ्रंट कैमरा और इनर कैमरा मिलेगा. फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps पर, HDR10+ और स्लो-मोशन मोड तक सपोर्ट करेगा.
रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB LPDDR5X RAM और तीन स्टोरेज ऑप्शंस—256GB, 512GB और 1TB UFS 4.0 दिए जाएंगे. यह स्मार्टफोन Android 16 पर चलेगा और कंपनी इसमें सात साल तक के एंड्रॉयड अपडेट्स, सिक्योरिटी पैच और फीचर ड्रॉप्स का वादा कर रही है. इसके अलावा, Pixel 10 Pro Fold में Gemini Nano, Gemini Live, Circle to Search, Call Assist जैसे नए AI फीचर्स भी मौजूद होंगे.
बैटरी बैकअप के मामले में इसमें 5015mAh बैटरी दी जाएगी जो 30W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी. फोन में स्टीरियो स्पीकर्स, तीन माइक्रोफोन और प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा. कनेक्टिविटी फीचर्स में WiFi 7, Bluetooth v6, NFC, GPS, USB Type-C, डुअल सिम (Nano + eSIM) शामिल होंगे. फोन को IP68 रेटिंग मिलने की भी संभावना है जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा.
इस फोल्डेबल डिवाइस को दो कलर वेरिएंट्स Moonstone और Jade में लॉन्च किया जा सकता है. इसका वज़न लगभग 258 ग्राम होगा और फोल्डेड अवस्था में यह कॉम्पैक्ट लगेगा जबकि अनफोल्ड होने पर इसका डिज़ाइन प्रीमियम टैबलेट जैसा अनुभव देगा.
गूगल का यह कदम सीधा मुकाबला देगा Samsung Galaxy Z Fold 7 और Vivo X Fold 5 जैसे फोल्डेबल्स को. अब देखना होगा कि भारत और ग्लोबल मार्केट में Pixel 10 Pro Fold अपनी पहचान कितनी मजबूत बना पाता है. इसकी शुरुआती कीमत ₹1,74,999 रखी गई है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹1,86,999 और टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 1TB स्टोरेज के लिए ₹2,16,999 तय की गई है. लॉन्च कलर ऑप्शंस में Blue Shadow, Silver Shadow और Jet Black शामिल हैं जबकि Samsung की वेबसाइट पर ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव Mint कलर भी उपलब्ध है.
Galaxy Z Fold 7 में दो डिस्प्ले दिए गए हैं बाहर की तरफ 6.55-इंच का कवर स्क्रीन और अंदर खुलने पर 7.98-इंच का मेन स्क्रीन. दोनों ही Dynamic AMOLED 2X पैनल हैं, जिनमें 1Hz से 120Hz तक का एडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है. स्क्रीन का साइज और क्वालिटी इसे मल्टीटास्किंग और एंटरटेनमेंट के लिए बेहतरीन बनाता है.
फोन को पावर देता है Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट जो हैवी गेमिंग, मल्टीटास्किंग और 5G कनेक्टिविटी के लिए बेहद तेज़ और स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करता है. कैमरे के मामले में Galaxy Z Fold 7 काफी पावरफुल है. इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का 3x टेलीफोटो कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दो 10MP फ्रंट कैमरे भी मौजूद हैं. यह सेटअप हाई-क्वालिटी फोटोग्राफी और 4K वीडियोग्राफी के लिए शानदार साबित हो सकता है.
Published at : 19 Aug 2025 07:43 AM (IST)