Bike stolen in 30 seconds, VIDEO | 30 सेकंड में चुराई बाइक,VIDEO: दिनदहाड़े लॉक तोड़कर वारदात…

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के सुभाष नगर से दिन दहाड़े बाइक चोरी हो गई। चोर ने महज 30 सैकंड में बाइक का लॉक तोड़ा और बाइक लेकर फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने रामगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
.
पहले देखें चोरी की कुछ फोटो…..
रामगंज थाना क्षेत्र के सुभाष नगर से दिन दहाड़े बाइक चोरी हो गई।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने रामगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
चोर ने महज 30 सैकंड में बाइक का लॉक तोड़ा और बाइक लेकर फरार हो गया।
पीड़ित सांवर लाल ने बताया वह सुभाष नगर में अपने काम के लिए सुबह 8:30 बजे पहुंचा था। उसने अपनी बाइक एक मकान के बाहर खड़ी थी थी। दोपहर में जब बाइक देखी तो वह गायब थी। सामने एक मकान के सीसीटीवी में जब चेक किया तो दोपहर साढ़े 12 बजे एक युवक उसकी बाइक का लॉक तोड़ कर बाइक लेकर जाते नजर आया। इसकी शिकायत थाने में दी है।
रोज हो रही वारदाते
अजमेर शहर में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। आए दिन शहर के विभिन्न थानों में मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज हो रहे हैं। शहर वासियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।