राज्य

Fraud in the name of getting medical fit for army recruitment | सेना भर्ती मेडिकल फिट कराने के…

सेना में मेडिकल पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो जने गिरफ्तार।

अलवर शहर के आरआर कॉलेज ग्राउंड पर चल रही अग्निवीर सेना भर्ती के दौरान मेडिकल फिट कराने के एवज में 1 लाख रुपए ठगी के मामले में पुलिस ने दो जनों को अरेस्ट किया है। तीसरा आरोपी फरार है।

.

अरावली विहार थाना एसएचओ ने बताया कि पीड़ित युवक मुनफेद खान निवासी आंधवाडी रेणी की मुलाकात जुनैद खान निवासी अलावाडा से हुई थी। जुनैद ने अपने साथी सुनील की जानकारी बड़े अफसरों से बताते हुए कहा कि मैं सेना भर्ती के मेडिकल टेस्ट में फिट करवा दूंगा। परिवादी मुनफेद के दाहिने पैर की चिटली उंगली में प्वाइंट था। जिसकी वजह से वो कई भर्तियों में रह चुका है। जिसके लिए एक लाख रुपए मांगे। पीड़ित ने 50 हजार रुपए पहले दे दिए और शेष भर्ती पूरी होने पर देने का वादा किया। लेकिन उसे हाइट में ही बाहर कर दिया। इसके बाद पैसे वापस मांगने पर आरोपी फरार हो गए।

14 अगस्त को अरावली विहार थाने में मुकदमा हुआ था। उसके बाद पुलिस ने दो जनों को अरेस्ट किया। अभी तीसरा आरोपी फरार है।

पीड़ित ने अरावली विहार थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुनैद खान और सुनील को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button