खेल

Asia Cup India Squad: एशिया कप के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, 2 नामों पर जारी है खींचतान

यूएई में अगले महीने से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए आज भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होगा. इस बार टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 से संन्यास के बाद ये भारत का पहला बड़ा टूर्नामेंट है. पूरी संभावना है कि सूर्यकुमार यादव ही कप्तान होंगे, क्योंकि सर्जरी के बाद उनके फिटनेस टेस्ट पास करने की खबर है. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जगह तय मानी जा रही है, इस कारण शुभमन गिल के नाम पर चर्चा जारी है. यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज के नाम पर भी विचार किया जा रहा है, ऐसे में 2-3 प्लेयर्स ऐसे हैं जिनपर खींचतान चल रही है.

आज प्रेस कांफ्रेंस में होगा टीम इंडिया का ऐलान

राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक आज मुंबई में होगी, इसमें एशिया कप के लिए भारतीय टीम चुनी जाएगी. टीम चुनने के बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ कप्तान प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. ये दोपहर में करीब 1:30 बजे शुरू होगी. आज ही एशिया कप के लिए आलावा विमेंस वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए महिला टीम भी चुनी जाएगी.

मोहम्मद सिराज की जगह मुश्किल

इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज का एशिया कप में चुना जाना मुश्किल माना जा रहा है. जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में खेलने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद उनका स्क्वॉड में चुना जाना तय हैं. टीम में अधिकतम 3 तेज गेंदबाजों को चुने जाने की संभावना है, इसमें बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा के नाम सबसे आगे हैं. हर्षित राणा को रिजर्व प्लेयर्स में शामिल किया जा सकता है.

एशिया कप स्क्वॉड ऐलान से पहले पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी टीम चुन रहे हैं. हरभजन सिंह ने अपनी टीम में ऋषभ पंत को शामिल किया, जो इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे. उनके पैर की उंगली में फ्रेक्चर हो गया था. वहीं मोहम्मद कैफ ने अपने स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को शामिल किया, जिनके स्क्वॉड में शामिल किए जाने पर खींचतान चल रही है.

हरभजन सिंह की टीम में शामिल ऋषभ पंत

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह.

एशिया कप के लिए मोहम्मद कैफ द्वारा चुनी गई टीम

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, जितेश शर्मा, शुभमन गिल.

भारतीय टीम है डिफेंडिंग चैंपियन

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन बनकर उतरेगी. इसका पिछले संस्करण 2023 में खेला गया था, जिसके फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीता था. एशिया कप 2025 यूएई में 9 सितंबर से शुरू होगा. भारत का पहला मैच 10 को यूएई के साथ है, अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button