खेल

Asia Cup 2025: आज होगा बड़ा फैसला, दोपहर 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम का ऐलान,…

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है. एशिया कप 2025 के लिए आज स्क्वॉड का ऐलान किया जाएगा. बीसीसीआई की चयन समिति मंगलवार दोपहर मुंबई हेडक्वार्टर में बैठक करेगी और इसके बाद चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का एलान करेंगे. उनके साथ भारतीय कप्तान भी मौजूद रहेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 1.30 बजे से होगी.

भारत की मेजबानी लेकिन UAE में होगा टूर्नामेंट

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले यूएई में 9 सितंबर से शुरू होंगे. आठ देशों की टीमें खिताब को जीतने के मकसद से उतरेंगी. भारत फिलहास इस सीरीज का मौजूदा चैंपियन है. 2023 में खेले गए पिछले एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. यही वजह है कि इस बार भी भारतीय टीम पर नजरें टिकी होंगी.

कप्तानी और चयन पर टिकी निगाहें

भारतीय क्रिकेट पिछले कुछ समय से फॉर्मेट के आधार पर अलग-अलग कप्तानों के साथ खेल रहा है. सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 फॉर्मेट के कप्तान हैं, जबकि शुभमन गिल टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे हैं. गिल की कप्तानी में हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था. माना जा रहा है कि चयन समिति उन्हें एशिया कप की टी20 टीम में भी मौका दे सकती है. हालांकि इस पर आज अंतिम मुहर लगेगी.

टीम सेलेक्शन को लेकर चर्चा का एक और पहलू है – अनुभवी खिलाड़ियों की फिटनेस और युवा खिलाड़ियों को जगह देने का संतुलन. चयन समिति पर नजरें इसलिए भी होंगी कि वे इस बार किस तरह का कॉम्बिनेशन बनाते हैं.

कहां देखें आगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस?

बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि अजित आगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होगी. वहीं, डिजिटल दर्शक इसे जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं.

महिला टीम का भी होगा ऐलान

आज केवल पुरुष टीम ही नहीं बल्कि महिला क्रिकेट टीम का भी ऐलान किया जाएगा. महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. यही स्क्वॉड आगामी महिला वनडे विश्व कप के लिए भी चुना जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button