War 2 Box Office Collection Day 5: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ हिट हुई या फ्लॉप? 5 दिनों…

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रिलीज़ हुई, ‘वॉर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की कुली से कड़ी टक्कर हुई थी. दोनों ही फिल्मों की शुरुआत अच्छी हुई. वहीं ‘वॉर 2’ ने फिर ओपनिंग वीकेंड पर भी कमाल किया और शानदार कलेक्शन किया. यहां तक कि इसने विक्की कौशल की छावा को भी पीछे छोड़ दिया था. चलिए यहां जानते हैं ‘वॉर 2’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंडे को कितनी कमाई की है?
‘वॉर 2’ ने 5वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘वॉर 2’ वाईआरएफ यूनिवर्स की फिल्म है. अयान मुखर्जी निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज था. वहीं सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसने रिलीज के चार दिनो में 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर ली. लेकिन फिल्म को मंडे टेस्ट से गुजरना पड़ा तो इसकी हालत पतली हो गई. दरअसल वीकडेज में हमेशा फिल्मों की कमाई में गिरावट आती ही है. ‘वॉर 2’ के साथ भी यही हुआ है और पहले मंडे को इसके कारोबार को तगड़ा नुकसान पहुंचा है.
- इस बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘वॉर 2’ ने रिलीज के पहले दिन 52 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसरे दिन फिल्म ने 57.35 करोड़ कमाए और तीसरे दिन का कलेक्शन 33.25 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं चौथे दिन फिल्म ने 32.15 करोड़ का कारोबार किया.
- अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 5वें दिन 7.52 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘वॉर 2’ के पांच दिनों का कुल कलेक्शन 182.27 करोड़ रुपये हो गया है.
‘वॉर 2’ ने ‘रेड 2’ का किया काम तमाम
‘वॉर 2’ की कमाई में पांचवे दिन जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. बावजूद इसके इस फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के 179.3 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है. इसी के साथ ‘वॉर 2’ साल 2025 की टॉप 5 लिस्ट में शामिल हो गई है और पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब इसके निशाने पर हाउसफुल 5 (198.41 करोड़) है. दूसरे वीकेंड तक फिल्म इसे भी मात दे देगी.
‘वॉर 2’ फ्लॉप हुई या हिट
चिंता की बात ये है कि बड़े बजट में बनी ‘वॉर 2’ की कमाई पहले मंडे को काफी गिर गई. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को 400 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया गया है. ये अपनी आधी लागत वसूल करने के करीब तो पहुंच रही है लेकिन अगर ‘वॉर 2’ की कमाई ऐसे ही गिरती रही तो इसके लिए अपना बजट वसूलना मुश्किल हो जाएगा. इसी के साथ इसके फ्लॉप होने का भी खतरा बढ़ जाएगा. देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर पाती है.
ये भी पढ़ें:-खूबसूरती में मां पर गई हैं आराध्या बच्चन, यकीन नहीं तो अभिषेक-ऐश्वर्या की लाडली बेटी की ये 10 तस्वीरें देख लीजिए