The opposition’s vice-presidential candidate may be announced today | विपक्ष के उपराष्ट्रपति…

नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
NDA ने 17 अगस्त को सीपी राधाकृष्णन को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया था। तिरुचि सिवा I.N.D.I.A. के कैंडिडेट हो सकते हैं।
विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकता है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेताओं की बैठक होगी।
कई विपक्षी नेताओं ने सोमवार शाम खड़गे के आवास पर बैठक की और उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के नामों पर चर्चा की। नेताओं ने कुछ नाम सुझाए गए, जिनमें तमिलनाडु से भी कुछ नाम शामिल हैं।
न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि DMK नेताओं ने उपराष्ट्रपति पद के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के एक साइंटिस्ट का नाम प्रस्तावित किया है, जो तमिलनाडु से हैं। कांग्रेस इस उम्मीदवारी के लिए तैयार है।
इसके अलावा सीनियर DMK नेता और राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा का नाम भी चर्चा में है, लेकिन इस बारे में अन्य विपक्षी नेताओं से चर्चा होना अभी बाकी है। सूत्रों का कहना है कि विपक्ष उपराष्ट्रपति पद के लिए एक गैर-राजनीतिक चेहरे को मैदान में उतारना चाहता है, जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा और कद हो।
इन दोनों में किसी भी नाम पर सहमति बनी, तो देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद के लिए यह मुकाबला ‘दक्षिण बनाम दक्षिण’ होने की संभावना है। क्योंकि भाजपा ने NDA की तरफ से तमिलनाडु के नेता सीपी राधाकृष्णन को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया है।